जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कार्तिक पूर्णिमा पर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, आस्था की डुबकी लगाकर किया दान

कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं मां भागीरथी गंगा तट पर गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ी। देव दीपावली के योग में स्नान-दान और भगवान विष्णु-मां लक्ष्मी की पूजा से सुख-सौभाग्य की प्राप्ति। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
 

देव दीपावली के पहले लोग ले रहे गंगा स्नान का पुण्य

कार्तिक पूर्णिमा के महायोग पर मां भागीरथी के तट पर भक्तों की भीड़

भगवान विष्णु-लक्ष्मी की विशेष पूजा करके कर रहे दान-पुण्य

सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अत्यंत महत्व है। इसे देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है और यह दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस वर्ष भी, कार्तिक माह के आखिरी दिन पड़ने वाली पूर्णिमा के पावन अवसर पर, उत्तर प्रदेश के चहनियां क्षेत्र में बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं मां भागीरथी गंगा तट पर श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा।

kartik-purnima

आस्था की डुबकी और दान का विधान
भोर होते ही क्षेत्रीय और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा तट पर पहुंचने लगी। हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने मां गंगा के आंचल में आस्था की डुबकी लगाई। मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की और भिक्षुओं तथा जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र व दान-दक्षिणा देकर पुण्य अर्जित किया।

kartik-purnima

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। सकलडीहा क्षेत्राधिकारी स्नेहा मिश्रा और बलुआ थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति अपनी पूरी पुलिस फोर्स के साथ घाट पर मौजूद रहे और लगातार गश्त करते रहे। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने भी अपने गंगा सेवकों के साथ मिलकर लोगों की सहायता की, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

kartik-purnima

पार्किंग और यातायात प्रबंधन
भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना एक चुनौती थी। बलुआ पुलिस ने सभी छोटे-बड़े वाहनों को बाल्मीकि इंटर कॉलेज के खेल मैदान में व्यवस्थित तरीके से पार्क करा दिया। बलुआ बाजार से लेकर गंगा घाट तक चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रही, जिससे गंगा स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

kartik-purnima

कार्तिक पूर्णिमा का यह पर्व स्नान-दान और धर्म की परंपराओं का निर्वहन करते हुए, बलुआ गंगा तट पर इस वर्ष भी भक्ति और आस्था के केंद्र के रूप में मनाया गया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*