जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले के इन 5 स्कूलों का होगा कायाकल्प, एक करोड़ 18 लाख रुपये हो गए हैं मंजूर

प्रत्येक विद्यालय के कायाकल्प पर 23 लाख 78 हजार रुपये खर्च होंगे। जिले में 200 से अधिक विद्यालयों के भवन भवन जर्जर हाल में हैं। जिनके ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया चल रही है।
 

 कायाकल्प योजना में आया बजट

बेसिक शिक्षा विभाग को मिला बजट

चयनित विद्यालय के कायाकल्प में खर्च होंगे पैसे

हर स्कूल को मिलेगा 23 लाख 78 हजार रुपया

चंदौली जिले के पांच परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को एक करोड़ 18 लाख रुपये मिले हैं, जिससे सेलेक्टेड स्कूलों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। साथ ही साथ इन स्कूलों में अच्छी सुविधा विकसित की जाएगी।

आपको बता दें कि इसके लिए सकलडीहा विकास खंड के तीन, चकिया और सदर के एक-एक विद्यालयों का चयन किया गया है, जिनपर कायाकल्प योजना का पैसा खर्च किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय के कायाकल्प पर 23 लाख 78 हजार रुपये खर्च होंगे। जिले में 200 से अधिक विद्यालयों के भवन भवन जर्जर हाल में हैं। जिनके ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया चल रही है।

बताते चलें कि इसी क्रम में जिले के पांच विद्यालयों के कायाकल्प की योजना है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सदर ब्लाक के बबुरी उच्च प्राथमिक विद्यालय, चकिया के बियासड़ कंपोजिट विद्यालय, सकलडीहा ब्लॉक के खोर कंपोजिट विद्यालय, रानेपुर और नई बाजार कंपोजिट विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा। जिले में कुल 1185 विद्यालय है जिनमें दो लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं।

इस संबंध में बीएसए श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है। पांच विद्यालयों के कायाकल्प की योजना है। इसके लिए बजट प्राप्त हो गए हैं। जल्दी निर्माण समिति विद्यालयों में काम शुरू कराएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*