चंदौली समाचार की खबर का असर, दो दिन में बदल गया जर्जर खंभा

5 सालों से खराब हालत में था खंभा
बिजली आपूर्ति भी होती रहती थी बाधित
हादसे के पहले अफसरों ने बदला दिया जर्जर खंभा
26 फरवरी को चंदौली समाचार में छपी थी खबर
चंदौली जिले के चंदौली समाचार की खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा गांव के पुल से गुजरने वाले पांच गांव के रास्ते पर कई साल से जर्जर लोहे के बिजली के खंभे को आज विभाग के लोगों ने बदल दिया है।
कहा जा रहा था कि इसी पुल से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। वहीं पुल से सटे जर्जर खंभे पर टिका 11 हजार वोल्ट का तार दौड़ रहा था, जो कभी भी बड़ी घटना का सबब बन सकता था। 26 फरवरी को जैसे ही इस खबर को चंदौली समाचार पर प्रमुखता से चलाया तो तो इस मामले को बिजली विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान में लेने के बाद इस पर कार्य करने के लिए जुट गए।
मौके पर खंभे की हालत देखकर बिजली विभाग के एसडीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही हमारे संज्ञान में आया कि जर्जर पोल की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कभी न कभी हादसा हो सकता है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से वरीयता के आधार पर इस पोल को बदलने का कार्य किया गया है, ताकि आम जनमानस का कोई भी कार्य प्रभावित न हो। साथ ही चंदौली समाचार को भी धन्यवाद दिया, जिससे विभाग के संज्ञान में यह समस्या आयी और किसी बड़े हादसे के पहले खंभे को बदल दिया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*