जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस महकमे में वसूली एक्सपर्ट भेजे गए पुलिस लाइन, दी जाएगी खास ट्रेनिंग

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग़्हे ने चंदौली जनपद की पुलिसिंग बेहतर बनाने के लिए ऐसा कार्य किया जा रहा है कि लाठी भी ना टूटे और सांप भी मर जाए।
 

भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले पुलिस कर्मियों पर एक्शन

विशेष प्रशिक्षण के नाम पर हुई कार्रवाई

नए पुलिस अधीक्षक ने 16 थानों के कारखासों पर कसी नकेल

विशेष प्रशिक्षण से पुलिस महकमे में मची हलचल

 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग़्हे ने चंदौली जनपद की पुलिसिंग बेहतर बनाने के लिए ऐसा कार्य किया जा रहा है कि लाठी भी ना टूटे और सांप भी मर जाए। इसी कहावत के तर्ज पर पुलिस अधीक्षक ने कारखासो पर कार्रवाई की है।  इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के 16  थानों पर तैनात आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी को विशेष प्रशिक्षण के लिए पुलिस लाइन बुलाया गया है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार थानों के निरीक्षण करने के साथ ही साथ वहां की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कार्य किया जा रहा है । इसी के क्रम में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा आज एक आदेश जारी करते हुए सभी थानों पर कारखासों के रूप में कार्य देख रहे तैनात पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण हेतु पुलिस लाइन आमद करने की निर्देश दिया गया है। वहीं इस कार्यवाही को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

 कहा जा रहा है कि थानों पर वसूली कर थाना प्रभारी को लाभ पहुंचाने वाले लोगों को पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष प्रशिक्षण के नाम पर बुलाकर उन पर चाबुक चला कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। लाइन में बुलाये गए पुलिसकर्मियों की पूरी लिस्ट इस प्रकार है।

sp chandauli action

मुगलसराय कोतवाली में आरक्षी प्रदीप, मुख्य आरक्षी प्रहलाद यादव, मुख्य आरक्षित चालक अमिताभ राय, अलीनगर थाना में मुख्य आरक्षी गौरव सिंह, आरक्षी धर्मेंद्र यादव, आरक्षी भूपेंद्र सिंह का नाम शामिल है। वहीं चंदौली कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी अनुज पांडेय, आरक्षी चालक सुनील सिंह के साथ साथ सैयदराजा में चालक रविंद्र नाथ, मुख्य आरक्षी वीरेंद्र कुमार को लाइन में बुलाया गया है। 

इसके अलावा बबुरी थाने में तैनात मुख्य आरक्षी अखिलेश सिंह, मुख्य आरक्षी चालक राजेश सिंह और शहाबगंज में तैनात आरक्षी शब्बीर, चालक ज्ञानपाल सिंह के अलावा इलिया थाने में तैनात आरक्षी विमलचंद, आरक्षी उपेंद्र यादव को लाइन में आने को कहा गया है। नौगढ़ थाने में तैनात आरक्षी आनंद कुंवर और मुख्य आरक्षी चालक राजकुमार उपाध्याय, के साथ चकिया कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षित अरुण गिरी, आरक्षी चालक अजय यादव और चकरघट्टा में तैनात मुख्य आरक्षी घनश्याम वर्मा, बलुआ थाने में तैनात मुख्य आरक्षी मुकेश बंसल, मुख्य आरक्षी मनीष कुमार सिंह, धानापुर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी नारायण सिंह यादव, धीना थाने में तैनात आरक्षी विपिन यादव व मुख्य आरक्षी धर्मराज को ट्रेनिंग के नाम पर पुलिस लाइन में बुलाया गया है। 

sp chandauli action

कन्दवा थाने में तैनात आरक्षी संजय कुमार, मुख्य आरक्षी चालक इश्तियाक अहमद, सकलडीहा थाने में तैनान आरक्षी रवि तिवारी आरक्षी संदीप तथा महिला थाने में तैनात मुख्य आरक्षी आशा गुप्ता इना लोगों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया गया है। वैसै तो कहा जा रहा है कि इन्हें विशेष प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है, लेकिन हर थाना प्रभारी व कोतवालों के खासमखास को हटाए जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

अब देखना है कि चंदौली जनपद में जो पुलिसिंग व्यवस्था है उसे किस प्रकार पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाने की रणनीति बनाई जाती है। इस कार्यवाही से सभी थानों में हलचल सी मच गई है । लेकिन अभी भी कुछ थानों एवं चौकियों में ऐसे चर्चित कार्यखास  के कार्य करने वाले पुलिसकर्मी बचे हुए हैं। अब देखना ऐसे पुलिसकर्मियों पर कैसी कार्यवाही होती है। 

sp chandauli action

आपको बता दें कि वाराणसी में जब आदित्य लांग्हे की तैनाती थी तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा ऐसे कारखासी कार्य करने वालों पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण पर बुलाया गया था और साल भर उनका विशेष प्रशिक्षण लगातार दिया जा रहा था। कहीं वहीं प्रशिक्षण ही यहां नहीं किया जाने वाला है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*