19 जून को 11 बजे होगी किसान दिवस व सिंचाई बंधु की मीटिंग, आ गया आदेश
लोकसभा चुनाव के बाद किसानों की मीटिंग शुरू
किसान दिवस व सिंचाई बंधु की मीटिंग का दिन तय
19 जून को 11 बजे डीएम ऑफिस सके हाल में होगी मीटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के खत्म होने के बाद सरकार ने एक बार फिर विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं पर जोर देना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होने से किसान दिवस एवं सिंचाई बंधु की बैठकों का आयोजन बंद हो गया था। इस महीने से इसकी शुरुआत एक बार फिर होने जा रही है। चंदौली जनपद में 19 जून को किसान दिवस एवं सिंचाई बंधु की बैठक आयोजित की गई है।
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को किसान दिवस व सिंचाई बंधु की बैठक का आयोजन किया जाता है। लोकसभा के चुनाव की वजह से पिछले कुछ महीनो से यह बैठक आयोजित नहीं की जा रही थी। एक बार फिर से किसान दिवस एवं सिंचाई बंधु की बैठक का आयोजन शुरू किया जा रहा है।
जून महीने में यह बैठक 19 जून को प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट समाधान में आयोजित की गई है, जिसमें संबंधित किसानों को आमंत्रित किया गया है। इन दोनों बैठकों के सम्मानित सदस्य गण भी बैठक के लिए आमंत्रित किया जा रहे हैं, ताकि किसानों और सिंचाई संबंधित समस्याओं का समय से निस्तारण किया जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*