किसानों की समस्याओं को हल करना सरकारी अधिकारियों की हो प्राथमिकता, उप निदेशक को मिली जिम्मेदारी

कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का हुआ आयोजन
किसानों से सीधे संवाद कर जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं
अनुपस्थित अधिकारियों पर जताई सख्त नाराजगी
लापरवाह अधिकारियों को दी कार्रवाई की चेतावनी
चन्दौली जिले में किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उन्हें विभिन्न योजनाओं तथा वैज्ञानिक तकनीकी से खेती करने के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

आपको बता दें कि साथ ही अनुपस्थित अधिकारी के प्रतिनिधि को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगले बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करेंगे अन्यथा आपके विरुद्ध शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

किसानों द्वारा धान की नर्सरी हेतु पानी की मांग की गई तथा देवरा, मरवतिया, मझगवा व देवरा माइनर का रेगुलेटर खराब तथा चंद्रप्रभा राजवाहा फाल डैमेज होने की बात कही गई तथा भूमि अधिग्रहण के दौरान संतोषजनक सर्किल रेट की मांग की। जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शख्त निर्देश देते हुये कहा कि किसान भाइयों द्वारा प्राप्त शिकायतों का शतप्रतिशत निराकरण कराते हुए अवगत कराए। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के किसानों को खेती करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए,चाहे बिजली, पानी,बीज या खाद सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता बनाए रखे संबंधित अधिकारी।
उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का समाधान करें, खानापूर्ति ना करे। उन समस्याओं का समाधान निकाल कर निराकरण करे तथा प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करते समय वहां के लोकल किसानों को सूचित कर तिथि निर्धारित करते हुये पहुंचे और मौके पर किसानों से बात चित करे ताकि वास्तविक समस्याओं का पता चल सके, समस्याओं का समाधान कराते हुए अगली बैठक में उपस्थित हो।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, एआर कोऑपरेटिव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ऊर्जा, सिंचाई, उद्यान सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कृषक बंधु उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*