जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विराट किसान मेले के दूसरे दिन पहुंचे विधायक सुशील सिंह, किया मेले का शुभांरभ

 विधायक जी द्वारा मेला में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। बताया गया कि इस वर्ष जनपद में रिकार्ड धान खरीद की गयी है।
 

केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा

धान खरीद की जमकर की तारीफ

जिले की उपलब्धियों के बारे में दी जानकारी

स्टालों की विधायक ने किया निरीक्षण

चंदौली जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र प्रांगण में एग्रोक्लाइमेटिक जोनवार तीन दिवसीय विराट किसान मेला (विन्ध्य जोन) के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ सुशील सिंह, विधायक सैयदराजा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तीन दिवसीय विराट किसान मेला में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, कृषि विज्ञान केन्द्र, चन्दौली काला चावल समिति, कृषि निदेशालय ब्यूरो, इफको, एफ0पी0ओ0, ग्रामीण आजिविका मिशन एवं निजी कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा स्टाल लगाये गये है। उप कृषि निदेशक, चन्दौली द्वारा मा0 सुशील सिंह, विधायक सैयदराजा का स्वागत एवं अभिवादन किया गया तथा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं वर्ष 2022-23 की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गयी।

MLA Sushil Singh

 विधायक जी द्वारा मेला में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। बताया गया कि इस वर्ष जनपद में रिकार्ड धान खरीद की गयी है। राज्य सरकार द्वारा 70 करोड़ के लागत से नरायनपुर पम्प कैनाल का क्षमता विस्तार किया जा रहा है, जिससे टेल के किसानों को सुगमता से पानी उपलब्ध हो सके। पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र में बिजली 6 से 7 घण्टे मिलती थी, जो वर्तमान सरकार में 18 से 20 घण्टे उपलब्ध हो रही है। सरकार गरीबों को आवास, विधवा, दिव्यांग एवं वृद्धा पेंशन दे रही है। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लोकप्रिय योजना किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक किसान को वर्ष में 6000 रूपया दिया जा रहा है। जनपद के किसान सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है।

MLA Sushil Singh

विराट किसान मेला में जनपद में अग्रणी कृषक  राजेश राय, हरिशंकर तिवारी, नरेन्द्र तिवारी, चन्द्रमा सिंह एवं नरेन्द्र भाष्कर को मा0 विधायक जी द्वारा कृषि के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने हेतु शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

MLA Sushil Singh

इस अवसर पर परियोजना निदेशक (ग्राम्य विकास), उप कृषि निदेशक चन्दौली/जिला कृषि अधिकारी चन्दौली एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*