जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा किसान मोर्चा ने DM कार्यालय पर की जिलाधिकारी से बात, मुख्यमंत्री से मांगा विशेष राहत पैकेज

इस दौरान भाजपा नेता राणा सिंह ने बाढ़ के दौरान सपा सांसद की गैर-मौजूदगी को लेकर उन पर तीखा हमला बोला।
 

किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा सिंह की पहल

अपने नेतृत्व में किसानों की जिलाधिकारी से करायी बात

बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग

चंदौली में बाढ़ से हुई व्यापक बर्बादी के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा सिंह के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी (DM) कार्यालय पहुँचा। भाजपा नेताओं ने बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग करते हुए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग को ज्ञापन सौंपा और जिले में नदियों तथा नालों की सफाई की मांग की।

राणा सिंह ने बताया कि बाढ़ के कारण जिले में हजारों हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई है, और कई गरीबों के कच्चे घर भी धराशाही हो गए हैं। इस अभूतपूर्व क्षति को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने और किसानों तथा पीड़ितों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की।

सपा सांसद पर साधा निशाना
इस दौरान भाजपा नेता राणा सिंह ने बाढ़ के दौरान सपा सांसद की गैर-मौजूदगी को लेकर उन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "बाढ़ की विभीषिका में सपा सांसद कहीं नजर नहीं आए। ये लोग केवल कागजी बातें करते हैं, इन्हें न तो जनता की समस्याओं की फिक्र है और न ही टेक्निकल जानकारी है।" उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेता केवल बयानबाजी तक सीमित रहते हैं, जबकि भाजपा के कार्यकर्ता और नेता लगातार जमीनी स्तर पर जनता के बीच रहकर काम कर रहे हैं।

अतिक्रमित नदियों की सफाई की मांग
बाढ़ की पुनरावृत्ति रोकने के लिए, राणा सिंह ने अतिक्रमित हो चुकी नदियों और नालों की तत्काल सफाई कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि नदियों के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण और सिल्ट जमा होने के कारण ही पानी गांवों और खेतों में घुस जाता है।

डीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
ज्ञापन लेने के बाद, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने किसान नेताओं और बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की सभी बातों को सुनकर कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन नदियों तथा नालों की सफाई के साथ-साथ फसल और घर बर्बाद होने के मुआवजे (मुआवजों) के लिए भी नियमानुसार जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू करेगा और किसानों की हर संभव मदद की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*