मम्मी के पर्स से 19 हजार लेकर गायब हुआ किशोर प्रिंस शर्मा, पिता ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की लगाई गुहार
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा निवासी किशन शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस शर्मा मम्मी के 19 हजार लेकर बुधवार को घर से गायब है। काफी खोजबीन के बाद पुत्र का कहीं पता न चलने पर पिता किशन शर्मा ने चकिया कोतवाली में लिखित तहरीर देकर पुत्र के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज किए जाने का मांग किया है।

सैैदूपुर कस्बा निवासी किशन शर्मा अपनी ससुराल बिहार प्रांत के भभुआ कस्बा में परिवार सहित रहता है। बुधवार को रामनवमी पूजन हेतु पत्नी बच्चों सहित घर आया हुआ था। किशन की पत्नी रीमा अपने पर्स में 19 हजार रखी हुई थी और घर में पूजा को लेकर सफाई कार्य में व्यस्त थी। इसी बीच किसी समय पुत्र प्रिंस पर्स से रुपया निकाल कर गायब हो गया। रात को घर वापस नहीं आया तो परिवार के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की वही किशन की पत्नी ने अपना बैग देखा तो उसमें से रूपये गायब थे। दूसरे दिन गुरुवार को भी पुत्र प्रिंस की काफी खोजबीन की गई मगर कहीं पता नहीं चला। थक हार कर पिता किशन शर्मा ने चकिया कोतवाली में पुत्र के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज किए जाने हेतु तहरीर दिया है।
कोतवाल मिथिलेश तिवारी ने बताया कि किशोर के अचानक कहीं गायब होने की तहरीर मिली है मामले की छानबीन की जा रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






