6 ब्लॉकों की 8 कोटे की दुकानों का होगा आवंटन, यह है तारीख, ये हैं नोडल अफसर
चंदौली में कोटे की दुकान का आवंटन का तरीका तय
6 ब्लॉकों की 8 कोटे की दुकानों का होगा आवंटन
यह है तारीख, ये हैं नोडल अफसर
चंदौली जिले में रिक्त आठ राशन की दुकानों के आवंटन की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है। बताया जा रहा है कि 6 ब्लॉकों में लंबे समय से रिक्त कोटे की दुकानों को 16 दिसंबर तक आवंटित कर देने का निर्देश जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने इन दुकानों के आवंटन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ-साथ विधवा महिलाओं को प्राथमिकता देने की बात कही है। इनके न होने पर ही इन सभी दुकानों का आवंटन अन्य लोगों को किया जाएगा और इसके लिए बकायदा खुली बैठक आयोजित कर के जनमत के आधार पर फैसला लिया जाएगा।
दुकानों के आवंटन के समय मौके पर नोडल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके लिए नोडल अधिकारियों को जिला अधिकारी के द्वारा नामित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार नियमताबाद ब्लॉक के कटेसर गांव में कोटेदार की मृत्यु होने के बाद लंबे समय से खाली चल रही दुकान को 15 दिसंबर को सामान्य वर्ग के कोटेदार को आवंटित करने की तैयारी की जा रही है। यह आवंटन जिला पंचायती राज अधिकारी के मौजूदगी में होगा।
15 दिसंबर को ही धानापुर ब्लाक के बसगांवा में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी की मौजूदगी में अनारक्षित श्रेणी के लिए दुकान का आवंटन किया जाएगा। इसी तरह 15 दिसंबर को चहनिया के टांडा कला गांव में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सामान्य वर्ग के लिए कोटे की दुकान का आवंटन कराने की प्रक्रिया सुनिश्चित कराएंगे।
चहनिया ब्लॉक के लठिया कला गांव में भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित राशन की दुकान का आवंटन सहायक निदेशक बचत सुनिश्चित कराएंगे। 16 दिसंबर को चहनिया ब्लॉक के पुराना डीह गांव में कोटे की दुकान सामान्य वर्ग के लिए खुली हैं। यहां पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अपनी मौजूदगी में दुकान का आवंटन कराने की प्रक्रिया सुनिश्चित करायी जाएगी।
इसी तरह देखा जाए तो बरहनी ब्लॉक के भैंसउर गांव में 15 दिसंबर को अनारक्षित कोटे की दुकान को भूमि संरक्षण अधिकारी आवंटन सुनिश्चित कराएंगे। बरहनी ब्लॉक के ही सुढ़ना गांव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कोटे की दुकान को 16 दिसंबर को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अपनी मौजूदगी में आवंटित होगी।
इसी तरह सकलडीहा ब्लाक के बर्थरा खुर्द गांव में 16 दिसंबर को कोटा की दुकान का आवंटन होगा, जहां पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अपनी मौजूदगी में खुली बैठक कराकर दुकानों का आवंटन कराना सुनिश्चित कराएंगे।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोटे के आवंटन के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। यदि दुकानों के लिए प्रस्ताव नहीं आता है तो एक बार फिर से नई तारीख पर दुकानों का आवंटन सुनिश्चित कराया जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






