जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंगूठा लगवाकर बेच दिया 166 कुंतल राशन, कोटेदार घर छोड़कर हुआ फरार

नौगढ़ में राशन नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को सुबह सात बजे नौगढ़ -चकिया मार्ग जाम कर दिया। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने समझाकर उन्हें हटाया, जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका।
 

नौगढ़ में राशन न मिलने पर  ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम

2 घंटे तक आवागमन रहा प्रभावित

भाजपा नेता बोले- अफसर खराब कर रहे हैं सरकार की छवि

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में राशन नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को सुबह सात बजे नौगढ़ -चकिया मार्ग जाम कर दिया। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने समझाकर उन्हें हटाया, जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका। 

इस मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल नौगढ़ अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि ने कहा कि गरीबों का राशन वितरण करने के बजाय ब्लैक कर दिया गया है। ऐसा कृत करके अधिकारी सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं। 

Kotedar Sold 166 quintal ration


आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवखत गांव के कार्ड धारकों के  मुताबिक, कोटेदार रामसागर ने 476 लोगों का जुलाई महीने का खाद्यान्न चावल और गेहूं बेच दिया है। इसके बाद से कोटेदार घर छोड़कर फरार है ।आरोप है कि कई लोगों का तो उसने अंगूठा निशान लगवा लिया, लेकिन राशन नहीं दिया। शुक्रवार को सुबह क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। 

चक्का जाम होने की सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम आलोक कुमार और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा पहुंचे। एसडीएम ने मोबाइल पर आपूर्ति इंस्पेक्टर से बात कर ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ। थानेदार ने कहा कि राशन न मिलने के विरोध में ग्रामीणों ने जाम लगाया था।

Kotedar Sold 166 quintal ration


इस दौरान सड़क जाम करने वालों में कुंती, धनवाष मराछी, तेतरी, फूलवासी, गंगाजली, चंद्रावती, लालता, भोलाराम, मंगल, राम मूरत, धनकू, जोखन, निर्मल, नंदलाल रावत, रामप्यारी आदि शामिल रहे।



 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*