अब खतरे में है कई राशनकार्ड धारकों का राशन, जानिए क्या हो रही है अपडेट कराने में परेशानी
अधिकांश लाभार्थियों के आधार में गड़बड़ी से E-KYC में हो रही दिक्कत
4.40 लाख सदस्यों की नहीं हो पाई है ई-केवाईसी
ऐसे लोगों को रुकेगा राशन
चंदौली जिले में पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने के लिए राशन कार्डधारक और उनके परिवार के सभी सदस्यों की ई केवाईसी जरूरी है। ई-केवाईसी के लिए आधार में त्रुटि की वजह से लाभार्थी परेशान हैं। हालांकि अभी तक लगभग 4.40 लाख सदस्यों की ई-केवाईसी नहीं हो सकी है।
विभागीय अधिकारियों की मानें तो ई- केवाईसी न कराने वालों का राशन रुक सकता है। इसलिए सभी सदस्यों की ई-केवाईसी जरूरी है। जनपद में कार्डधारक परिवारों की संख्या तीन लाख 52 हजार 405 हैं। इनमें 14 लाख 58 हजार 550 सदस्य हैं। सभी को खाद्यान्न दिया जाता है। शासन की ओर से इन सभी की ई- केवाईसी कराकर पहचान कराई जा रही। यह कार्य विभाग कोटेदारों के जरिए करा रहा है।
वही अधिकांश लाभार्थियों के आधार में गड़बड़ी के कारण ई-केवाईसी में दिक्कत देखने को मिल रही है। जिसे ठीक कराने के लिए बच्चे और बुजुर्ग आधार सेंटरों पर नजर आ रहे हैं। फिलहाल इं केवाईसी कराने वालों की संख्या का 69.83 प्रतिशत पहुंच गई है। अभी भी 30.17 प्रतिशत ई-केवाईसी होनी है।
इस सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम ने बताया कि शासन से शख्त निर्देश है कि जिनके नाम राशन कार्ड में है। उनके परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करानी होगी। ऐसा न करने वाले सदस्यों के नाम काट दिए जाएंगे। शासन की मंशा मृतकों, अपात्रों के नामों को लिस्ट से हटाना है। कोटेदारों के यहां बायोमीट्रिक के माध्यम से ई-केवाईसी चल रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*