जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अखिलेश यादव से मिले ललितेश पति त्रिपाठी, कहीं चंदौली सीट पर नजर तो नहीं..!

ललितेश पति त्रिपाठी ने मिर्जापुर जिले की सीट से विधायक रह चुके हैं, जबकि चंदौली संसदीय सीट एक समय में 1984 तक उनकी पैतृक सीट कही जाती थी।
 

समाजवादी पार्टी और टीएमसी में तालमेल की संभावना

ललितेश पति त्रिपाठी की अखिलेश यादव से मुलाकात

सीटों के तालमेल पर चर्चा शुरू

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच गठबंधन फाइनल होने के बाद अब समाजवादी पार्टी अन्य दलों पर अपना निशाना साथ रही है। अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के बाद ललितेश पति त्रिपाठी के द्वारा साझा की गई तस्वीर के अनुसार कांग्रेस के बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं।

इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच में इस गठबंधन में शामिल हो सकती है। जानकारी में बताया जा रहा है कि टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। उसके बाद उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ दिखाई दे रही है।

Lalitesh Pati Tripathi

 अखिलेश यादव और ललितेश पति त्रिपाठी की मुलाकात के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में टीएमसी भी इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकती है और समाजवादी पार्टी अपने कोटे की कुछ सीटें टीएमसी को दे सकती है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ललितेश पति त्रिपाठी मिर्जापुर या चंदौली संसदीय सीट से लोकसभा का टिकट मांग सकते हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी दोनों में से कोई सीट उनको दे सकती है।

ललितेश पति त्रिपाठी ने मिर्जापुर जिले की सीट से विधायक रह चुके हैं, जबकि चंदौली संसदीय सीट एक समय में 1984 तक उनकी पैतृक सीट कही जाती थी। लेकिन अब वह फिर से चंदौली जिले में अपनी जमीन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। राजनीतिक सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर बात नहीं बनी तो वह समाजवादी पार्टी में शामिल भी हो सकते हैं या सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*