अखिलेश यादव से मिले ललितेश पति त्रिपाठी, कहीं चंदौली सीट पर नजर तो नहीं..!
समाजवादी पार्टी और टीएमसी में तालमेल की संभावना
ललितेश पति त्रिपाठी की अखिलेश यादव से मुलाकात
सीटों के तालमेल पर चर्चा शुरू
इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच में इस गठबंधन में शामिल हो सकती है। जानकारी में बताया जा रहा है कि टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। उसके बाद उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ दिखाई दे रही है।
अखिलेश यादव और ललितेश पति त्रिपाठी की मुलाकात के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में टीएमसी भी इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकती है और समाजवादी पार्टी अपने कोटे की कुछ सीटें टीएमसी को दे सकती है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ललितेश पति त्रिपाठी मिर्जापुर या चंदौली संसदीय सीट से लोकसभा का टिकट मांग सकते हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी दोनों में से कोई सीट उनको दे सकती है।
ललितेश पति त्रिपाठी ने मिर्जापुर जिले की सीट से विधायक रह चुके हैं, जबकि चंदौली संसदीय सीट एक समय में 1984 तक उनकी पैतृक सीट कही जाती थी। लेकिन अब वह फिर से चंदौली जिले में अपनी जमीन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। राजनीतिक सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर बात नहीं बनी तो वह समाजवादी पार्टी में शामिल भी हो सकते हैं या सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*