जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क के किनारे ठिठुर-ठिठुर कर लालव्रत की मौत, उदासीन बने रहे डेढ़ावल चौकी प्रभारी

बाकायदा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर के साथ-साथ वृद्ध आश्रम के अधीक्षक का नंबर भी साझा किया गया, लेकिन यह शायद यह जानकारी पुलिस के लोगों को नहीं पहुंच पायी, जिसकी वजह से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
 

समाज कल्याण विभाग का आदेश हवा में फुर्र

कल ही पुलिस के सहयोग से ऐसे लोगों की मदद का आया था आदेश

सड़क के किनारे या खुले में रात गुजारने वालों को भेजना है वृद्धा आश्रम

हेल्पलाइन व इन नंबरों पर करना है फोन

चंदौली जिले में सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र की पुलिस की कारगुजारी उस समय उजागर हो गई जब कोतवाली क्षेत्र की डेढ़ावल पुलिस चौकी  के सामने एक नशेड़ी व्यक्ति की सड़क पर ठिठुर-ठिठुर कर मौत हो गयी।  सुबह लाश मिलने पर स्थानीय लोगों ने परिजनों को जानकारी दी तो परिजन उसे लेकर घर आए। इस घटना के बाद जिले में मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों और आदेशों का ठेंगा दिखाएं जाने की खबर चर्चा का विषय बनी हुयी है।

lalvrat died

 आपको बता दें कि 4 जनवरी को ही जिला समाज कल्याण अधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के आला अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश और आदेश को मीडिया में साझा करते हुए कहा था कि किसी भी बुजुर्ग या व्यक्ति को खुले में नहीं रात गुजारने देना है। साथ ही लोगों से कहा था कि अगर सड़क के किनारे ठंड में रात बिताते कोई व्यक्ति दिखाई दे तो उसे तत्काल वृद्ध आश्रम में पहुंचना है, ताकि उसे ठंड से बताया जा सके। इसके लिए पुलिस को मदद भी करनी है। इसके जिले के पुलिस कप्तान की भी मदद लेनी है।

lalvrat died

 बाकायदा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर के साथ-साथ वृद्ध आश्रम के अधीक्षक का नंबर भी साझा किया गया, लेकिन यह शायद यह जानकारी पुलिस के लोगों को नहीं पहुंच पायी, जिसकी वजह से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें - खुले में रहने वाले जाएंगे वृद्धाश्रम, बस करना होगा एक फोन

 जानकारी में बताया जा रहा है की डेढ़ावल पुलिस चौकी के पास बिल्डिंग मिस्त्री का काम करने वाला मृतक लालव्रत तेंदुई गांव का रहने वाला है। वह शराब के नशे में पुलिस चौकी के पास रात भर पड़ा रहा। वहीं पुलिस चौकी वाले भी आराम से पुलिस चौकी में लेटे रहे। जिसकी वजह से ठंड में ठिठुर-ठिठुर कर उसकी मौत हो गई।

lalvrat died

 सुबह जब परिजनों को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर उसके शव को लेकर घर आए हैं। पुलिस द्वारा रात में गश्त किए जाने का दावा किया जाता है, ताकि इलाके में शांति व्यवस्था देखने को मिले। इस दौरान जब सड़कों पर निकलते हैं, तो आसपास सड़कों पर पड़े लोगों का भी ध्यान रखना चाहिए। लेकिन उन्हें सड़क पर पड़ा हुआ नशेड़ी नहीं दिखाई दिया, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठते हैं।  जबकि यह मामला डेढ़ावल पुलिस चौकी के ठीक सामने का है तो और भी सोचनीय विषय बन जाता है।

lalvrat died

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*