भारतमाला परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण का मामला, बुलडोजर को देखते ही विरोध करने लगे ग्रामीण
रेवसां गांव में भूमि अधिग्रहण को लेकर हंगामा
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन जारी
SDM अनुपम मिश्रा बोले-95 प्रतिशत मुआवजा लेकर हंगामा कर रहे हैं ग्रामीण
चंदौली जिले के रेवसां गांव में गुरुवार दोपहर भारतमाला परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पीडीडीयू नगर के एसडीएम अनुपम मिश्रा आधा दर्जन बुलडोजरों के साथ मौके पर पहुंचे और जिन लोगों की जमीन या मकान परियोजना में शामिल थे, उन्हें मुआवजा देकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कराई। इस दौरान ग्रामीणों ने अपना सामान निकालने के लिए एक दिन का समय मांगा, लेकिन एसडीएम ने बताया कि उन्हें पहले ही सात बार समझाया जा चुका है और अब कार्य में देरी संभव नहीं है।

इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बुलडोजर के सामने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने प्रशासन पर मुआवजा और पुनर्वास नीति में पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले चार महीनों से वे अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सक्षम अधिकारी उनकी समस्याओं को सुनने नहीं आया। उन्होंने कहा कि जब तक उचित मुआवजा और विस्थापन नीति पर स्पष्ट चर्चा नहीं होती, तब तक वे अपनी जमीन व मकान खाली नहीं करेंगे।

वहीं एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि रेवसा गांव की भूमि का लगभग 95 प्रतिशत मुआवजा वितरण चार महीने पहले ही पूरा किया जा चुका है, इसके बावजूद कुछ ग्रामीण लगातार समय मांगकर कार्य में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतमाला परियोजना राष्ट्रीय महत्व की योजना है, जिसे समय पर पूरा करना आवश्यक है।

मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच लंबी वार्ता हुई, परंतु सहमति नहीं बन सकी। उधर, ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। इस दौरान सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार अमित कुमार, क्राइम ब्रांच प्रभारी शरद गुप्ता, तहसील के लेखपाल समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






