जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिकंदरपुर में बनने जा रही है पुलिस चौकी, SDM मीणा ने मौके पर जाकर तय कर दी जमीन

सिकंदरपुर बाजार में पुलिस चौकी स्थापित किए जाने हेतु रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा कोतवाल राजेश यादव के साथ मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किये।
 

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत सिकंदरपुर बाजार में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस चौकी स्थापित किए जाने हेतु रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा कोतवाल राजेश यादव के साथ मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किये। तथा पुलिस चौकी स्थापित किए जाने हेतु भूमि को चिन्हांकित किया।

 Land Marking by PP Meena

 आपको बता दें कि सिकंदरपुर कस्बा के व्यापार मंडल अध्यक्ष शीतला प्रसाद केशरी का कहना है कि वह कस्बा की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पिछले कई वर्षों से रिपोर्टिंग पुलिस चौकी स्थापित किए जाने का मांग कर रहे हैं। बताया कि सिकंदरपुर कस्बा चकिया विकासखंड का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत होने के कारण कई दर्जन गांव के लोगों के आवागमन होने के साथ-साथ हिंदू मुस्लिम संप्रदाय के लोगों की आबादी बराबर बराबर रहने तथा कई सराफा की दुकानों और अन्य बहुत से दुकानों में विभिन्न तरह के आने वाले लोगों के सुरक्षा के दृष्टि हेतु पुलिस चौकी स्थापित किए जाने का मांग किया था।

 Land Marking by PP Meena

 इसके अलावा विगत महीने उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता के साथ पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर CO चकिया को पुलिस चौकी स्थापित किए जाने हेतु जांच आख्या प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। वहीं‌ व्यापार मंडल अध्यक्ष शीतला प्रसाद केशरी तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता के अनुरोध पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा कोतवाल राजेश यादव के साथ मौके पर पहुंचकर सिकंदरपुर ग्राम पंचायत के विजयपुरवां मौजा में भूमि चिन्हांकित कर पुलिस चौकी स्थापित किए जाने को हरी झंडी दे दी। जिससे पुलिस चौकी का रास्ता साफ हो गया है।

 Land Marking by PP Meena

   SDM मीणा ने बताया कि सिकंदरपुर ग्राम पंचायत के विजयपुरवां में शीघ्र ही पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*