सदर एसडीएम हर्षिका सिंह ने की किसानों से बात, अमड़ा में उपकेन्द्र के विस्तार के लिए होगा जमीन अधिग्रहण
अमड़ा में 200 करोड़ से बनेगा उपकेंद्र
हरी झंडी मिलते ही जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई हो गई शुरु
सदर एसडीएम हर्षिका सिंह ने की किसानों से बात
चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र में बिजली की समस्या के निराकरण के लिए अमड़ा में दो सौ करोड़ से 220 केवी के विद्युत उपकेंद्र के निर्माण के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई प्रशासन ने शुरू कर दी है।
बताते चलें कि अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पर अत्यधिक लोड के कारण सुचारु रूप से आपूर्ति में मुश्किलें आ रही हैं। इस समस्या के निराकरण के लिए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री से अमड़ा में 220 केवी सब स्टेशन निर्माण कराने की मांग की थी, जिसे सरकार ने हरी झंडी दे दी है। एसडीएम सदर हर्षिका सिंह ने सब स्टेशन बनने के लिए उपयोग में आने वाली जमीन के लिए तीन भूमिधर किसानों से बात की और उन्हें जमीन के लिए उचित मुआवजा (वर्तमान सर्किल दर से चार गुना अधिक) दिए जाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान नायब तहसीलदार अंजली वर्मा, चित्रसेन यादव, लल्लन गुप्ता, बालेश्वर यादव, सोनू यादव, अनिल सिंह, कमलेश प्रजापति, विजय यादव आदि लोग मौजुद रहे।
इस संबंध में सदर एसडीएम हर्षिका सिंह ने बताया कि प्रस्तावित सब स्टेशन के लिए आवश्यक ढाई हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित करने की कार्रवाई की जा रही है। जमीन उप केंद्र से सटी तीन किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया को पूर्ण कर जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*