..इसलिए लौवारी के ग्राम प्रधान को उनके घर में ही किया गया नजरबंद, एसपी का था फरमान
बूथ कैप्चरिंग करने वालों में हो रही थी गिनती
जिला प्रशासन को मिली थी ऐसी ही शिकायत
लौवारी कला गांव के प्रधान को आवास से बाहर निकलने थी रोक
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में किसी ने जिला प्रशासन को प्रधान के द्वारा बूथ कैप्चर कराने और शांति भंग होने की सूचना दी थी। इसके बाद से पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने प्रधान पर निगरानी बढ़ा दी थी। चुनाव में स्थानीय पूर्व सांसद और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी छोटे लाल खरवार के लिए अपने समर्थकों के साथ कई गांवों में जाकर मतदान के लिए प्रचार किया था।
बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह मतदान शुरु होने के साथ ही प्रधान गांव जाने के लिए आवास से बाहर निकल गए थे। जिसकी शिकायत दूसरे पक्ष के लोगों की ओर से लगातार प्रशासन से की जा रही थी। शिकायत के बाद प्रशासन लगातार को बाहर घूमने से मना कर रहा था। इसी के चलते पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रधान को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया।
आरोप था कि नियमों के विरुद्ध स्थानीय भाजपा के सांसद रहे इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और मतदाताओं को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधान को पुलिस सुरक्षा में आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया। प्रधान ने वोट डालने की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद प्रधान ने परिवार सहित मतदान किया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*