जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

Learning Driving License in UP: अब गांवों के CSC पर भी 30 रुपये में बनेगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

प्रदेश में स्थापित जनसेवा केंद्रों, लोकवाणी केंद्रों और ई-सुविधा केंद्रों अब परिवहन विभाग की सेवा मुहैया कराएंगे। ई-डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन के माध्यम से आम लोगों को सुविधा मिलेगी।
 

परिवहन विभाग का बड़ा फैसला

\डेढ़ लाख सक्रिय CSC केंद्रों पर बनेगा लर्निंग डीएल

परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाएं अब ई-डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन से उपलब्ध

अब ARTO कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नई व्यवस्था को लेकर दी जानकारी

चंदौली जिले में वाहन चलाने का लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस अब गांवों में भी बनेगा। प्रदेश के डेढ़ लाख सक्रिय कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर महज 30 रुपये में यह सुविधा मिलेगी। गांवों के लोगों को परिवहन सुविधाओं के लिए जिला मुख्यालयों की दौड़ नहीं लगानी होगी। ई-डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन के माध्यम से परिवहन  विभाग की आनलाइन सेवाएं मिलेंगी।

सीएससी वालेट से जोड़ा गया

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया, प्रदेश में स्थापित जनसेवा केंद्रों, लोकवाणी केंद्रों और ई-सुविधा केंद्रों अब परिवहन विभाग की सेवा मुहैया कराएंगे। ई-डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन के माध्यम से आम लोगों को सुविधा मिलेगी। परिवहन विभाग की सभी आनलाइन सेवाओं को पारदर्शी, त्वरित व अधिक सुगमता के साथ उपलब्ध कराने के लिए सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल का एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) का एकीकरण करके व एसबीआई-एमओपीएस (पेमेंट गेटवे) को सीएससी वालेट के साथ जोड़ा गया है।

लोगों को होगी आसानी

परिवहन मंत्री ने बताया कि राज्य के डेढ़ लाख से अधिक सक्रिय सीएससी विशेष रूप से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह एकीकरण आमजन को आरटीओ कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाएगा और सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाएगा।

आसानी से मिलेंगी सुविधाएं

परिवहन मंत्री ने बताया, लोगों को परिवहन विभाग की आनलाइन सुविधाएं पहले से मिल रही हैं। जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस सहित लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन, पता बदलना, नाम बदलना, फोटो और हस्ताक्षर बदलना, डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना, डुप्लीकेट डीएल जारी करना आदि है। अब यह व अन्य सुविधाएं लोगों को सीएससी पर भी उपलब्ध होंगी।

हर सेवा का रेट तय

परिवहन मंत्री ने बताया, लोगों को परिवहन विभाग की प्रति सेवा का 30 रुपये (सभी कर सहित) भुगतान सीएससी संचालक को करना होगा। डाक्यूमेंट स्कैनिंग, अपलोडिंग, प्रिंटिंग, फोटोकापी के लिए अलग से शुल्क देना होगा। प्रति पेज स्कैनिंग/अपलोडिंग के लिए दो रुपये, प्रति पेज प्रिंटिंग के लिए 03 रुपये व प्रति पेज फोटोकापी के लिए दो रुपये शुल्क देना होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub