समाधान दिवस का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक कर रहे विरोध, जानिए क्यों धरने पर बैठकर कर रहे नारेबाजी
एंटी करप्शन की टीम द्वारा पकड़े जाने का कर रहे विरोध
जबरन पैसा जेब में डालकर पकड़ने का आरोप
जानिए और किन-किन मांगों को लेकर धरना दे रहे लेखपाल
चंदौली जनपद के पांचों तहसील में प्रांतीय निर्देश पर लेखपाल संघ एवं राजस्व निरीक्ष संघ समाधान दिवस का विरोध करते हुए तहसील परिसर में धरने पर बैठा हुआ है। लेखपाल संघ को राजस्व निरीक्षक संघ भी अपना समर्थन देकर 10 से 2:00 बजे तक समाधान दिवस का बहिष्कार करते हुए धरने में शामिल हैं ।
सभी लेखपालों का आरोप है कि एंटी करप्शन टीम द्वारा लेखपालों को फर्जी तरीके से फंसा कर दोहन करना चाह रही है। प्रदेश में लखनऊ तथा गाज़ीपुर दो जनपदों में जबरदस्ती लेखपालो के जेब में पैसा डालकर एंटी करप्शन की टीम ने कार्यवाही किया है। जब तक लेखपालों के साथ न्याय नहीं होगा, तब तक प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के पांचों तहसील में लेखपाल संघ एवं राजस्व निरीक्षक संघ तहसील में आयोजित समाधान दिवस का बहिष्कार करते हुए तहसील परिसर में ही धरने पर बैठकर अपनी मांगों के संबंध में नारेबाजी कर रहे हैं। लेखपालों का आरोप है कि एंटी करप्शन की टीम लेखपालों को फसाने के लिए गलत तरीके से कार्य कर रही है, जिसका परिणाम है कि आए दिन लेखपालों का दोहन किया जा रहा है। लखनऊ और गाजीपुर प्रदेश के दो जनपदों में जबरदस्ती लेखपाल के जेब में पैसा डालकर वीडियो बनाकर एंटी करप्शन टीम द्वारा मनमानी कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा लगातार राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों को निशाना बनाकर उनको प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है। एंटी करप्शन के खिलाफ हम लोग धरने पर बैठे हैं।
प्रांतीय संघ के निर्देश के अनुसार 10:00 बजे से 2:00 बजे तक समाधान दिवस का हम लोग विरोध कर अपनी मांगों के समक्ष में धरने पर बैठे हैं। आगे जैसे प्रदेश नेतृत्व का निर्णय होगा उस अनुसार हम लोगों का धरना आगे बढ़ेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*