अरंगी गांव के आसपास घूम रहा है तेंदुआ, कैमरे में कैद हुयी है ये तस्वीर
कैमरे में कैद हो गयी तेंदुए की तस्वीर
अरंगी और कुंआ गांव में सावधानी बरतने की अपील
वन विभाग पिंजड़ा लगाकर करेगा पकड़ने की कोशिश
गांव के युवक पर कर चुका है हमला
इस तस्वीर के सामने आने के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा है। साथ ही तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी की जा रही है। अरंगी और कुंआ गांव में पिछले कई दिनों से तेंदुए दिखाई देने और एक युवक को गंभीर रूप से घायल करने से दहशत का माहौल है। अब तेंदुए की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। तेंदुए की मौजूदगी के बाद गांव व वन विभाग में हड़कंप मच गया है।
ऐसी स्थिति वन विभाग के अधिकारियों ने गांव के लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है और उस क्षेत्र में न जाने और रात में अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी है। साथ ही सुक्षा के लिए तमाम एहतियात बरतने के लिए भी कहा है। इसके पहले 27 मई को अरंगी गांव तेंदुआ दिखाई दिया था। 28 मई को तेंदुआ ने हमला कर गांव के युवक रजत सिंह को घायल भी कर दिया था। इसके बाद वन विभाग की टीम ने एहतियातन कैमरे लगा दिए थे। अब कैमरे में तेंदुए की तस्वीरें कैद हुई हैं। जिससे गांव वालों की बातों की सत्यता प्रमाणित होते दिखी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*