जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पिछले चुनाव से कम निकले मतदाता, प्रशासन की चूक या राजनेताओं से उदासीनता

 अगर निकाय बार आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले साल पिछली बार हुए मतदान में मुगलसराय की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद में पाएगा 65.91  प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस बार केवल 62.92 प्रतिशत हुआ। 

 
 

कम मतदान के निकाले जा रहे मतलब

जानिए कहां कितना कम हुआ मतदान

 पिछली बार सैयदराजा नगर पंचायत थी सबसे आगे

चंदौली जिले में पहले जिला प्रशासन मतदान का प्रतिशत  65 प्रतिशत मतदान से अधिक बताकर अपनी पीठ ठोंक रहा हो, लेकिन यह मतदान पिछले नगर निकाय चुनाव की अपेक्षा लगभग 2.28 प्रतिशत कम हुआ है। इसके पीछे के कारणों की जांच पड़ताल पार्टी व प्रशासन के लोगों को जरूर करनी चाहिए। पिछले चुनाव में ओवराल मतदान 67.19 प्रतिशत हुआ था, जबकि इस बार मतदान केवल 65.25 प्रतिशत हुआ है।

 अगर निकाय बार आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले साल पिछली बार हुए मतदान में मुगलसराय की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद में पाएगा 65.91  प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस बार केवल 62.92 प्रतिशत हुआ। 

चकिया में पिछली बार मतदान का प्रतिशत 71.22 था, लेकिन अबकी बार केवल  68.08 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं चंदौली नगर पंचायत में पिछली बार मतदाताओं में 65.52 फीसदी वोट दिए थे, लेकिन अबकी बार पूरे जिले में सबसे कम 61.10 फीसदी वोट ही डाले गए, जबकि सैयदराजा नगर पंचायत में सर्वाधिक 73.02 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन यहां भी मतदान घटा है और केवल  67.76 फीसदी वोट पड़े हैं।

 इस बार कम मतदान होने के भी अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं और कम मतदान को लेकर प्रत्याशी अपने गुणा गणित में जुड़े हैं। कोई अपनी जीत का दावा कर रहा है तो वही कोई दूसरे को हराने के आंकड़े पर चर्चा कर रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*