जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इंडियन बैंक लॉकर लूट कांड मजिस्ट्रेट से जांच कराने की मांग, डीएम को महिलाओं ने दिया पत्र

बैंक लाकरधारी जिलाधिकारी से इस मामले में पहल करते हुए घटना की मजिस्ट्रेट से जांच करा कर पूरे लूट कांड की सच्चाई जनता के सामने लाने की अपील की है।
 


चंदौली जिले के इंडियन बैंक लॉकर लूट कांड में प्रभावित महिलाओं ने एक बार फिर चंदौली जिले के जिलाधिकारी ईशा दुहन से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई है तथा मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराकर सच्चाई उजागर करने की अपील की है।

dm for Magistraitial Enquiry

लॉकरधारी महिलाओं ने जिलाधिकारी को यह बताया कि जब मामला स्थाई लोक अदालत में निपटारे की स्थिति में पहुंचा तो बैंक वाले जानबूझकर इस मामले को हाईकोर्ट में घसीट ले गए हैं। बैंक प्रबंधन हम पीड़ित लॉकरधारियों को परेशान करके इस मामले को लंबे समय तक खींचना चाहता है। इसलिए बैंक लाकरधारी जिलाधिकारी से इस मामले में पहल करते हुए घटना की मजिस्ट्रेट से जांच करा कर पूरे लूट कांड की सच्चाई जनता के सामने लाने की अपील की है।

dm for Magistraitial Enquiry

 जिलाधिकारी ने कहा है कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक से बात करेंगी और जरूरत पड़ी तो इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच कराएंगी, ताकि पीड़ित महिलाओं की मदद हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*