जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब डिडिटल तरीके से हो रही है पढ़ायी की तैयारी, किताबें खरीदने व सुरक्षित रखने की टेंशन होगी खत्म

चंदौली जिले केविद्यार्थियों को पढ़ने के लिए पुस्तकें खरीदने व उन्हें सुरक्षित रखने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
 

ई-लाइब्रेरी और ऐप के जरिए कर सकते हैं पढ़ाई

मोबाइल एप पर कोर्स के साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें मौजूद

ऑनलाइन लाइब्रेरी पोर्टल के जरिये शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा

चंदौली जिले केविद्यार्थियों को पढ़ने के लिए पुस्तकें खरीदने व उन्हें सुरक्षित रखने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अब एक क्लिक पर मोबाइल एप पर पाठ्यक्रम के साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तके सामने होंगी। विद्यार्थी मोबाइल पर अपनी जरूरत के अनुसार पुस्तकों की ई-लाइब्रेरी तैयार कर सकेंगे। 


जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 245 विद्यालय संचालित होते हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले पंजीकृत विद्यार्थियों को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन लाइब्रेरी पोर्टल के जरिये शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा उपलब्ध होगी। पोर्टल पर पाठ्यक्रम की पुस्तकों के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारी से जुड़ी व सामान्य ज्ञान, ज्ञानवर्धक किताबें उपलब्ध होंगी। 


पोर्टल पर ई-पुस्तकों के विशाल संग्रह, प्रतियोगी परीक्षाओं, उद्यमिता और स्टार्टअप, वीडियो लर्निंग सामग्री, केंद्रीय एवं जनपदीय सार्वजनिक पुस्तकालय का लाभमिलेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से भी विद्यालयों को लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। विद्यार्थी अपने मोबाइल पर एप की मदद से ई-लाइब्रेरी में अपना एकाउंट बनाकर इसका लाभ ले सकेंगे।


इस सम्बंध में डीआईओएस दलसिंगार यादव ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए ई-लाइब्रेरी काफी उपयोगी साबित होगी। कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्थानीय स्तर पर किताबें नहीं मिलने से परेशानी होती थी। विद्यार्थी स्मार्ट फोन पर एप की मदद से अपनी जरूरत के अनुसार पुस्तक का संग्रह ई-लाइब्रेरी से कर सकेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*