जनपद में लगेगी विद्युत वाद व एनआई एक्ट से संबंधित विशेष लोक अदालतें
लोक अदालत में निपटाए अपने विवाद
जानिए किस तारीख पर लग रही है लोक अदालत
बिजली विवाद निपटने का सबसे शानदार मौका
चंदौली जिले में बैंक के चेक और विद्युत से संबंधित विवादों के निस्तारण के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए अलग-अलग तिथियां तय की गई है। इसमें आप अपने इन विवादों को आसानी से निस्तारित करवाकर लाभ उठा सकते हैं।
अपर जनपद न्यायाधीश व पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार, माननीय जनपद न्यायाधीश चन्दौली की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय चन्दौली परिसर में दिनांक 22, 23 तथा 24 जनवरी 2024 को को एनआई ( नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट) एक्ट की धारा 138 के अर्न्तगत लम्बित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन तथा दिनांक 29, 30 तथा 31.01.2024 को विद्युत अधिनियम, 2003 के अर्न्तगत लम्बित शमनीय दाण्डिक वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
अपर जनपद न्यायाधीश व पूर्णकालिक सचिव ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि आप लोग उपरोक्त आयोजित विशेष लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर अपने वादों का निस्तारण करायें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*