लोकमनपुर रेलवे क्रासिंग के ओवर ब्रिज पर मार्च महीने में यातायात शुरू कराने का प्लान, अंतिम चरण में है काम
आपको बता दें कि सैयदराजा - जमानियां मार्ग से प्रतिदिन भारी संख्या में छोटे बड़े वाहनों के साथ काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है। लेकिन पुल न होने की वजह और पीडीडीयू-गया रेलखंड अतिव्यस्त होने के कारण लोगों को क्रासिंग पर काफी समय तक इंतजार करना पड़ता था। इस मार्ग से खासकर चंदौली और गाजीपुर के अलावा बिहार और गाजीपुर के रास्ते मऊ और आजमगढ़ क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में सुविधा मिल जाएगी।
इस रेल खंड पर रेल फ्रेट कारीडोर के तहत रेलवे की पांच लाइन बिछने के बाद रेलगाड़ियों का हमेशा आवागमन बने रहने से काफी दिक्कत हो रही थी। जनता का समस्या तथा लोगों की माँग पर सांसद तथा केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के प्रयास से करीब तीन साल वर्ष पूर्व आरओबी का निर्माण कार्य शुरू किया गया। बीच में जमीन अधिग्रहण को लेकर काम रूक गया। लेकिन इसके बाद तेजी से काम शुरू हुआ।
दीनबंधु, सहायक अभियंता, सेतु निगम से मिली जानकारी के अनुसार सैयदराजा-जमानियां मार्ग पर स्थित लोकमनपुर रेलवे क्रासिंग पर बन रहे आरओबी का काम लगभग पूरा हो चुका है। एप्रोच मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। इस पुल को मार्च के दूसरे सप्ताह तक आवागमन के योग्य बना दिया जाएगा। इसके बाद जरूरत के अनुसार इसे आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*