जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मदिरा के दुकानों के आवंटन की लाटरी खुली, 262 दुकानों का हुआ आवंटन

मदिरा की दुकानों के आवंटन में पारदर्शिता बरतने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे गए थे और जिसकी नीलामी भी ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से हुई है।
 

देसी शराब, कंपोजिट शॉप, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों का हुआ आवंटन

डीएम-एसपी समेत भारी पुलिस बल रहा तैनात

दूसरे चरण में बची दुकानों के लिए शुरू होगी आवंटन प्रक्रिया

चंदौली जनपद के मदिरा की दुकान की ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से आवंटन के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज पर जुटी रही। मदिरा की दुकानों के आवंटन के लिए व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात रही।इस दौरान नोडल अधिकारी के रूप  लखनऊ से प्रमुख सचिव पंधारी यादव के साथ डीएम एसपी सहित लगभग आधा दर्जन थाने की पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।

Lottery for allocation

आपको बता दें कि जनपद में मदिरा की दुकानों के आवंटन की पारदर्शिता पूर्वक कार्यवाही की गई। इसके लिए शासन से विधिवत नोडल अधिकारी के रूप में IAS प्रमुख सचिव पंधारी यादव को भी को नामित किया गया था, जिनकी उपस्थिति में ऑनलाइन लॉटरी खोला गया। मदिरा व भांग की कुल 262 दुकानों के आवंटन के प्रथम चरण के लिए जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज पर गुरुवार को भारी भीड़ इकट्ठा रही। मदिरा की दुकानों के आवंटन में पारदर्शिता बरतने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे गए थे और जिसकी नीलामी भी ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से हुई है। नीलामी के बाद कुछ लोग तो मायूस होकर के लौटे और कुछ लोगों की भाग्य की लॉटरी भी खुल गई।

Lottery for allocation

जनपद में कुल 262 फुटकर मदिरा एवं भांग की दुकानों का आवंटन प्रथम चरण में हुआ है। इसमें देसी शराब,कंपोजिट शाप,मॉडल शाप तथा भांग की दुकानों का आवंटन हुआ है। जिसमें देसी मदिरा की 117 दुकान,कंपोजिट शाप की 95,मंडल शाप की 4 तथा भांग की 46 दुकानों का आवंटन हुआ है। 262 दुकानों के सापेक्ष में कुल 7242 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 7204 आवेदन स्वीकृत किए गए।स्वीकृत आवेदनों में से ही ऑनलाइन लॉटरी के द्वारा दुकानों का आवंटन किया गया है।

Lottery for allocation

दूसरे चरण में एक भांग की दुकान का आवंटन होना बाकी है उसके लिए अभी तक कोई आवेदन नहीं पड़ा था।

Lottery for allocation

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub