प्रेमी-प्रेमिका के बीच में बाधा बन रहे परिजनों को सीओ साहब ने समझाया, ऐसे हुयी चंदन-खुशी की शादी
मौसी के यहां जाते-जाते चंदन से हो गया था अफेयर
तीन सालों से चल रहा था खुशी से प्यार का चक्कर
लड़की वाले लड़के को भेजना चाहते थे जेल
पुलिस ने समझाया तो शादी को हो गए राजी
चंदौली जिले के पुलिस ने एक बार फिर प्रेम संबंध और एक दूसरे के साथ काफी दिनों तक रहने के मामले में दोनों प्रेमी जोड़ों के परिजनों को राजी करके प्रेमी प्रेमिकाओं की शादी कर दी है। हालांकि लड़की के घर वाले प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए अड़े थे, लेकिन पुलिस में जब मामले की हकीकत जानी तो दोनों पक्षों को राजी करते हुए लड़के और लड़की की शादी करा दी।
जानकारी में बताया जा रहा है कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के नारायणपुर बुझारत के मड़ई की रहने वाली खुशी यादव अलीनगर थाना क्षेत्र के बौरी स्थित गांव में अपने मौसी के यहां आया जाया करती थी। यहीं पर शाहपुर के रहने वाले चंदन यादव से उसका प्रेम संबंध बन गया। चंदन के साथ वह काफी दिनों तक धुल मिलकर रहने लगी। यह भी बताया जा रहा था कि चंदन ने उसको शादी के लिए झांसा देकर 3 सालों से शारीरिक संबंध भी बना रहा था।
जब लड़की के घर वालों को यह बात पता लगी तो उन्होंने चंदन के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही करने के लिए प्रार्थना पत्र लेकर को अनिरुद्ध सिंह के पास पहुंचे। इसके बाद मामले को समझते हुए सीओ अनिरुद्ध सिंह ने युवक और उसके परिजनों को थाने में बुलवाया और दोनों पक्ष को समझा बुझाकर इस मामले को रफा-दफा करने की राय दी। साथ ही साथ लड़के और लड़की को बालिग बताते हुए दोनों की शादी करने की बात समझायी।
जब दोनों के परिजन राजी हो गए तो कठौरी मंदिर में कुछ चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में प्रेमी प्रेमिकाओं की शादी संपन्न हुई। अब पुलिस का कहना है कि एक और अच्छा मुहूर्त देखकर दोनों का गौना कराया जाएगा, जिसकी अगुवाई खुद सीओ अनिरुद्ध सिंह करेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए को अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि युवक युवती दोनों बालिग थे और एक ही जाति के थे। दोनों का प्रेम संबंध काफी दिनों से चल रहा था और दोनों एक दूसरे से शादी करने के लिए राजी थे, लेकिन युवक के परिजन सहमत नहीं थे। पुलिस के द्वारा समझाए जाने के बाद दोनों शादी के लिए राजी हो गए हैं। जल्द ही इनका गौना कराया जाएगा, जिसमें वह खुद उपस्थित रहेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*