जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूद कर दे दी जान, पुलिस कर रही है आत्महत्या के कारण की जांच

चंदौली जिले के सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर प्रेमी युगल के सुसाइड का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया।
 

छतेम की रहने वाली है मृतक महिला

आधार कार्ड से हुयी शिनाख्त

पुरुष के बारे में बटोरी जा रही है जानकारी 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर प्रेमी युगल के सुसाइड का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। स्टेशन मास्टर से सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची जीआरपी ने दोनों के क्षत-विक्षत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
 

बताते चले कि कि सोमवार की दोपहर डीडीयू रेल मंडल के सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर प्रेमी युगल काफी देर तक बैठे रहे। इस बीच देखते ही देखते 12380 डाउन सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। तेज रफ्तार से जा रही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों के चिथड़े उड़ गए।


बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं रेलकर्मी व अन्य यात्री सकते में आ गए। सूचना के बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुँच गई और दोनों के क्षत-विक्षत शव को कब्जे में भी लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रेमी युगल के पास से एक आधार कार्ड प्राप्त हुआ है, जिसपर बिट्टू कुमारी (19) निवासी छतेम लिखा हुआ है। पुलिस आधार कार्ड के आधार पर दोनों के शिनाख्त में जुटी है।
 

घटना के बारे में स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि युवक-युवती के रन ओवर की जानकारी हूटर और वॉकी-टाकी के माध्यम से हुई है। आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दी गई। शव को पीएम हाउस रवाना किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*