जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बीमार चल रही प्रेमिका को दवा लेकर पहुंचा प्रेमी, पोल खुलते ही बन गयी शादी के लिए रजामंदी

इसके बाद सपना के परिजनों ने सौरभ के पिता प्रदीप से बात किया तो प्रदीप शादी करने को राजी नहीं हुए। रविवार  को स्थानीय पुलिस चौकी पर रामराज ने सौरभ पर प्रेम प्रसंग कर शादी का झांसा देकर पुत्री के शारीरिक शोषण का आरोप लगाया।
 

रिलेशनशिप में 3 वर्षों से रह रहे थे प्रेमी

प्रेमी युगल की मन्दिर में हुई शादी

ऐसे माने दोनों ओर के परिजन     

 

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे के पास जमुर्खा गांव निवासिनी कुमारी सपना पुत्री रामराज राम व सौरभ कुमार पुत्र प्रदीप कुमार मुन्ना निवासी बभनियाव का प्रेम प्रपंच विगत तीन वर्षों से चल रहा था। शनिवार के दिन सपना की तबियत खराब होने पर सौरभ दवा लेकर जमुर्खा गांव चला गया, जहां सपना के माता पिता सौरभ से पूछताछ किया। तब परिजनों को पता चला और दोनों की प्रेम कहानी जगजाहिर हुयी।

Lovers marriage

इसके बाद सपना के परिजनों ने सौरभ के पिता प्रदीप से बात किया तो प्रदीप शादी करने को राजी नहीं हुए। रविवार  को स्थानीय पुलिस चौकी पर रामराज ने सौरभ पर प्रेम प्रसंग कर शादी का झांसा देकर पुत्री के शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। इसके बाद जब मामला पेंचीदा हो गया तो लोगों ने इसे पंचायत से सुलझाने की कोशिश की।

Lovers marriage

चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले से अवगत हुए तथा  लड़का और लड़की से बात किया। दोनों ने रजामंदी जाहिर किया, जिस पर दोनों पक्षों में मिलकर पुलिस चौकी के पीछे काली माता मंदिर में शादी कराई गई और सोमवार को समय तय हुआ दोनों का कोर्ट मैरिज कराने की बात कही गयी।

 

 इस अवसर पर लड़के के पिता प्रदीप उर्फ मुन्ना राम, लड़की के पिता रामराज राम प्रधान जमुर्खा नरसिंह राम, चन्दन दुबे, पुल्लु दुबे, राजेश त्यागी उर्फ पण्डा, राजेन्द्र राम ,श्यामलाल, मुन्ना राम, नरेंद्र सिंह सहित दर्जनों महिलाएं दोनों पक्षों से मौजूद रहे।

chandauli samachar

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*