जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रयागराज जाने से श्रद्धालुओं को रोकने से लग गया है जाम, जहां-तहां खड़ी हो गयी हैं गाड़ियां

जब मेले में जा रहे लोग कारण पूछ रहे हैं तो पुलिस प्रशासन केवल एक ही जवाब दे रहा है कि यह ऊपर से मुख्यमंत्री जी का आदेश आया है, जिसके कारण सभी श्रद्धालुओं को अब जहां-तहां रोका जा रहा है।
 

सैयदराजा, चंदौली और अलीनगर इलाके में रोके जा रहे महाकुंभ जाने वाले यात्री

थाना क्षेत्रों में रोकी जा रही हैं बसें व छोटी गाड़ियां

श्रद्धालुओं को बताया जा रहा है सरकार का निर्देश

चंदौली जिला की पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने थाना क्षेत्र में हर प्वाइंटों पर बैरियर बनाकर महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को वापस भेजने का कार्य करें और जो श्रद्धालु अन्य प्रदेश से आ रहे हैं, उन्हें अभी रोक के रखें, जिससे अधिक भीड़ प्रयागराज की ओर न जा सके।

शासन के द्वारा हाईलेवल मीटिंग के बाद जारी निर्देश के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को एक्टिव कर दिया गया है, जहां पुलिस मुस्तैदी से तैनात है और सभी यात्रियों को रोक कर उन्हें रखा जा रहा है। लोकल लोगों को प्रयागराज जाने से मना किया जा रहा है और उन्हें वापस अपने घर के लिए भी भेजा जा रहा है।

Mahakumbh Pilgrims stopped

बता दें कि प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने से रोकने का जो निर्देश दिया गया था, उसे तत्काल चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश से लागू कर दिया गया है और आसपास के लोगों को घर जाने का आग्रह किया जा रहा है।

देखें विडियो - https://youtube.com/shorts/k97QOQm59VY

वहीं दूर से आने वाली बसे वह छोटी गाड़ियों को भी रोक दिया गया है। जब मेले में जा रहे लोग कारण पूछ रहे हैं तो पुलिस प्रशासन केवल एक ही जवाब दे रहा है कि यह ऊपर से मुख्यमंत्री जी का आदेश आया है, जिसके कारण सभी श्रद्धालुओं को अब जहां-तहां रोका जा रहा है।
वही आपको बता दें कि हाईवे पर सैयदराजा चंदौली अलीनगर के साथ-साथ अन्य जगहों से भी ऐसे चेक पोस्ट बनाकर सभी को रोककर उन्हें वापस जाने की सलाह दी जा रही है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैसे ही आगे से ग्रीन सिग्नल मिलेगा तो बाहर की गाड़ियों को भेजने का कार्य किया जाएगा। तब तक इन्हें यहीं रोका गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*