राज्य महिला आयोग ने की 8 मामलों में सुनवाई, सदस्या सुनीता श्रीवास्तव ने दिए अफसरों को निर्देश

PWD गेस्ट हाउस में हुयी जन सुनवाई
एक मामला जौनपुर के लिए किया गया रेफर
एक प्रकरण आपसी सुलह-समझौते से निस्तारण
चंदौली जिले के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल आठ शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से एक मामला जनपद जौनपुर से संबंधित होने के कारण उसे वहां रेफर कर दिया गया। एक प्रकरण का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से किया गया, जबकि शेष छह मामलों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

गर्मी और हीट वेव को देखते हुए कई महिलाओं ने फोन के माध्यम से अवगत कराया कि अत्यधिक गर्मी के कारण वे जनसुनवाई में भाग नहीं ले सकीं। ऐसे में मा. सदस्य श्रीमती श्रीवास्तव ने वन स्टॉप सेंटर को निर्देशित किया कि उन महिलाओं को आगामी जनसुनवाई में बुलाया जाए।

बताते चलें कि जनसुनवाई कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विकास वर्मा, उपजिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री प्रभात कुमार सहित स्वास्थ्य, चिकित्सा, पंचायती राज, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, सूचना विभाग एवं महिला थाना के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*