जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राज्य महिला आयोग ने की 8 मामलों में सुनवाई, सदस्या सुनीता श्रीवास्तव ने दिए अफसरों को निर्देश

कार्यक्रम के दौरान कुल आठ शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से एक मामला जनपद जौनपुर से संबंधित होने के कारण उसे वहां रेफर कर दिया गया।
 

PWD गेस्ट हाउस में हुयी जन सुनवाई

एक मामला जौनपुर के लिए किया गया रेफर

एक प्रकरण आपसी सुलह-समझौते से निस्तारण

चंदौली जिले के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल आठ शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से एक मामला जनपद जौनपुर से संबंधित होने के कारण उसे वहां रेफर कर दिया गया। एक प्रकरण का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से किया गया, जबकि शेष छह मामलों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

mahila ayog jan sunwayi

गर्मी और हीट वेव को देखते हुए कई महिलाओं ने फोन के माध्यम से अवगत कराया कि अत्यधिक गर्मी के कारण वे जनसुनवाई में भाग नहीं ले सकीं। ऐसे में मा. सदस्य श्रीमती श्रीवास्तव ने वन स्टॉप सेंटर को निर्देशित किया कि उन महिलाओं को आगामी जनसुनवाई में बुलाया जाए।

mahila ayog jan sunwayi

बताते चलें कि जनसुनवाई कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विकास वर्मा, उपजिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री प्रभात कुमार सहित स्वास्थ्य, चिकित्सा, पंचायती राज, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, सूचना विभाग एवं महिला थाना के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*