जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टीन शेड में चल रहे महिला थाने को मिलेगी गर्मी और ठंड से निजात, नए भवन में शिफ्ट होगा महिला थाना

पूर्व में रहे चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना था कि बजट न रहने से महिला थाना का भवन अधूरा है। कहा कि शासन स्तर पर मांग की गई है धन मिलते ही महिला थाना का काम पूरा कराया जाएगा।
 

महिला थाना के नए भवन को दी जा रही फिनिशिंग

महिला थाना के उद्घाटन का इंतजार

जानिए क्या बोले सीओ राजेश राय

चंदौली जिले का महिला थाना आधुनिकीकरण योजना के तहत बनाया जा रहा है।  नवनिर्मित महिला थाने के भवन के रंग रोगन का काम शुरू हो गया है। पिछले कई वर्षों से महिला थाना उद्घाटन का इंतजार कर रहा था,  जानकारी देते हुए सीओ राजेश राय ने बताया कि प्रदेश सरकार की चल रही  महत्वाकांक्षी 'मिशन शक्ति' योजना के पांचवे चरण में उद्घाटन हो सकता है।

mahila thana chandauli

आपको बता दें कि महिला थाना अलीनगर थाना परिसर में कई वर्षों से टीन शेड के छोटे से कमरे में चल रहा है, अलीनगर में लाखों की लागत से बनकर तैयार महिला थाना आधा अधूरा भवन पिछले कई वर्षों से उद्घाटन का इंतजार कर रहा था। जबकि अधिकांश कार्य पूरा हो चुका था, सिर्फ फर्श, फर्नीचर और रंग रोगन का काम शेष रह गया था। पूर्व में रहे चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना था कि बजट न रहने से महिला थाना का भवन अधूरा है। कहा कि शासन स्तर पर मांग की गई है धन मिलते ही महिला थाना का काम पूरा कराया जाएगा।

mahila thana chandauli

फिर चंदौली के एसपी बने डॉक्टर अनिल कुमार के कार्यकाल में 15 जून 2023 को आधुनिकीकरण योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली के महिला थाने के निर्माण कार्य को शुरू कराने के लिए करीब सवा दो करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। इस बात का निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इस कार्य को शुरू कराया जाए और समय सीमा के भीतर चंदौली में महिला थाने का निर्माण हो जाए। बजट मिलते ही चंदौली पुलिस ने महिला थाने के नवनिर्मित भवन के रंग रोगन का कार्य शुरू कर दिया है। जबकि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'मिशन शक्ति' योजना के अंतर्गत भवन का उद्घाटन हो सकता है।

mahila thana chandauli

इस संबंध में चंदौली समाचार के संवाददाता से सीओ राजेश राय ने बताया कि महिला थाने के नवनिर्मित भवन में कुछ कार्य अधूरा है, जल्द ही अधूरे कार्य को पूरा कराकर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'मिशन शक्ति' अभियान के पांचवें चरण में ही भवन के उद्घाटन की कोशिश रहेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*