नम आंखों से दी गई महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी को विदाई, कई पुलिसकर्मियों के आंखों में छलके आंसू

SP चंदौली ने दी है कंदवा थाने की जिम्मेदारी
CM के फरमान के बाद श्यामा को दिया गया चार्ज
आज दी गयी भावभीनी विदाई
कई कर्मचारियों के आँखों में आए आंसू
चंदौली जिले के महिला थाने पर शुक्रवार को श्यामा तिवारी को नम आंखों से स्टाफ के लोगों द्वारा विदाई दी गई। इसमें महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी का कदंवा थाना पर स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई दी गई। वहीं पुलिसकर्मियों ने महिला थाना प्रभारी का माल्यार्पण चिन्ह देकर विदाई की। इस मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों के आंखों में आंसू छलक गए।

महिला थाना परिसर में शुक्रवार की दोपहर में महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी को नम आंखों से स्टाफ के लोगों द्वारा विदाई दी गई। जिसमें पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्रीय लोग फूलमाला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। वही स्टाफ का प्यार देखकर महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी की आंखें नम हो गई।
आपको बता दे की 2021मे श्यामा तिवारी ने महिला थाना प्रभारी का पदभार संभाला था। उन्होंने दो सालों में अधिक से अधिक परिवारों के बीच सुला कराई उनकी वजह से कई परिवार खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई परिवारों को टूटने से बचाया था। इतना ही नहीं आपसी मनमुटाव और वैचारिक मतभेद से अलग रह रहे पति-पत्नी जोड़ों को फिर से उन्हें एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी कराया था। दोनों परिवारों को बैठक उनकी आपस में बातचीत कराई बातचीत का सिलसिला चला तो उनके बीच के गिले शिकवे दूर हो गए और वह एक साथ रहने को फिर से राजी हो गए। वही पुलिस अधीक्षक ने श्यामा तिवारी पर भरोसा जताते हुए उन्हें गाजीपुर जनपद से सटे कंदवा थाने की जिम्मेदारी सौंपी।
इस दौरान श्यामा तिवारी ने कहा कि स्टाफ द्वारा मुझे जो प्रेम-स्नेह, सहयोग और सम्मान मिला है मैं उसे कभी भूल नहीं पाऊंगी। हमेशा यह महसूस करती रहूंगी। मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ हूँ। यहां मिले अपार स्नेह और सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगी। मेरी सेवा में कहीं कोई कमी रह गई हो, भूलवश मैंने कोई गलती कर दी हो या फिर दायित्व के निर्वाहन के दौरान मेरे कारण आपको परेशानी हुई हो तो उसके लिए कृपया मुझे क्षमा कर दें। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए स्टॉफ को पूरी कर्मठता के साथ बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*