जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मकर सक्रांति पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी, दान करके कमाया पुण्य

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं मा गंगा के तट पर मकर सक्रांति के अवसर पर हजारो श्रद्धालुओ ने आस्था की डुबकी लगायी। भोर से लोग घाट पर पहुचने लगे थे। स्नार्थियो की सुरक्षा को लेकर घाट पर पुलिस फोर्स तैनात रही।
 

 पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर मकर संक्रांति का स्नान

भारी संख्या में बलुआ घाट स्नान करते रहे श्रद्धालु

दान-पुण्य व बाजारों में खरीदारी का चला सिलसिला

चंदौली जिले के बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर मकर संक्रांति के पर्व पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओ ने आस्था की डुबकी लगायी। भोर से ही स्नान दान का सिलसिला शुरू हो गया । श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद गरीबो को अन्न, वस्त्र, द्रव्य का दान कर पुण्य अर्जित किया। सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात रही।
             
बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं मा गंगा के तट पर मकर सक्रांति के अवसर पर हजारो श्रद्धालुओ ने आस्था की डुबकी लगायी। भोर से लोग घाट पर पहुचने लगे थे। स्नार्थियो की सुरक्षा को लेकर घाट पर पुलिस फोर्स तैनात रही। मकर सक्रांति का पर्व हर वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता था। किंतु विगत तीन वर्ष से तिथियों के उलझन में लोग दो दिन मकर सक्रांति का पर्व मना रहे हैं। इस परंपरा को निभाते हुए सोमवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर क्षेत्रीय व दूर दराज से श्रद्धालु पश्चिम वाहिनीं गंगा  तट पर पहुंचकरआस्था की डुबकी लगायी। वही कुछ लोग रविवार को भी स्नान दान किये थे ।

makar sankranti 2024
बताया जा रहा है कि क्षेत्र के महड़ौरा,  कांवर, विशुपुर, सराय, महुअर, सोनबरसा,  टांडा कला, तिरगांवा हसनपुर, बड़गांवा, नादी निधौरा, सहेपुर आदि गंगा तट पर आस्थावानों ने डुबकी लगाई। भीड़ को देखते हुए बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा मय फोर्स, प्राइवेट गोताखोर व गंगा सेवा समिति  के नेतृत्व में समिति के दर्जनों लोगों द्वारा घाट पर सुरक्षा ब्यवस्था में तैनात रहे।
इसके अलावा क्षेत्राधिकारी रघुराज, तहसीलदार अखिल गुप्ता, राजस्व निरीक्षक सुनील मिश्रा, लेखपाल शिव प्यारे दुबे, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उपस्थित रहे। जिला पंचायत द्वारा महिला चेंजिंग रूम, खोया पाया केन्द्र, जनरेटर, प्रकाश की ब्यवस्था की गई थी।
 वहीं स्थानीय कस्बा स्थित चहनिया, बलुआ, रामगढ़, मोहरगंज, पपौरा, मारूफपुर, टांडा कला, रमौली, मजिदहा आदि बाजारों व चट्टी चौराहों पर तिलकुट, लाई, चूड़ा, गुड़, मटर आदि की खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*