मालवीय पुल से अब नहीं जा पाएंगे बनारस, 25 दिन तक होगा रुट डायवर्जन, पढ़ें सरकारी आदेश
20 दिसंबर से 13 जनवरी तक मालवीय पुल पर मरम्मत कार्य के चलते यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। पैदल व दोपहिया को छोड़कर अन्य वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
मालवीय पुल मरम्मत के लिए यातायात डायवर्जन का आदेश
राजघाट पुल पर वाहनों का आना जाना बंद
स्कूल बस संचालन के लिए समय निर्धारित
सामने घाट पुल से आने जाने का होगा विकल्प
चंदौली–वाराणसी मार्ग के लिए चुनें वैकल्पिक रूट
जनपद चंदौली अंतर्गत वाराणसी–चंदौली को जोड़ने वाले मोहनसराय–दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित मालवीय पुल (राजघाट पुल) के ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत कार्य के चलते यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रशासन ने 20 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक दिन-रात यातायात डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है।

ऐसी होगी यातायात व्यवस्था
मरम्मत कार्य के दौरान पड़ाव चौराहे से नमो घाट की ओर केवल पैदल और दोपहिया वाहनों का संचालन अनुमन्य रहेगा। वहीं स्कूल बसों का संचालन विशेष समयावधि में किया जाएगा। सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक नमो घाट से पड़ाव की ओर और दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक पड़ाव से नमो घाट की ओर स्कूल बसों को चलने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा ऑटो, ई-रिक्शा, चार पहिया वाहन, एम्बुलेंस और स्कूल बसों का आवागमन सामने घाट पुल के माध्यम से अनुमन्य रहेगा।
यातायात के लिए डायवर्जन मार्ग
निर्धारित शर्तों के अतिरिक्त राजघाट और सामने घाट पुल से सभी प्रकार के सवारी वाहन तथा हल्के/भारी मालवाहकों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। दोपहिया वाहनों और स्कूल बसों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का संचालन राजघाट पुल से वर्जित रहेगा।
मरम्मत अवधि में चंदौली से वाराणसी और वाराणसी से चंदौली की ओर आने-जाने वाले हल्के व भारी मालवाहक तथा बसें वैकल्पिक मार्ग से संचालित होंगी। इन वाहनों को रामनगर चौराहा → टेंगड़ामोड़ → विश्वसुंदरी पुल → डाफी टोल प्लाजा → अमरा अखरी → मोहनसराय → पंचपेडवा रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा।
इस पर देना होगा ध्यान
स्कूल बसों के संचालन के समय संबंधित विद्यालय प्रशासन को यातायात पुलिस से समन्वय स्थापित करना होगा ताकि व्यवस्था सुचारु बनी रहे। इसके लिए प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।
ड्राई रन के लिए प्रशासन की अपील
यातायात व्यवस्था को परखने के लिए 19 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक ड्राई रन कराया जाएगा। इस दौरान सभी वाहनों को निर्धारित मार्गों से संचालित किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि मरम्मत कार्य के दौरान असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






