मणिशंकर सिन्हा को मिला चंदौली से टिकट, कैबिनेट मंत्री को देंगे टक्कर
चंदौली जिले के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कमर कस ली है। इसके लिए अखिल भारत हिन्दू महासभा ने 4 और प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 4 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। अब तक अखिल भारत हिन्दू महासभा पार्टी ने 23 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।
आपको बता दें कि मणिशंकर सिन्हा को चन्दौली, मीना देवी दिवाकर आगरा, शिव कुमार पैंथर (पासवान) कानपुर नगर तथा अबनेश कुमार सक्सेना को बरेली सीट से उतारा गया है।
बताते चलें कि अखिल भारत हिन्दू महासभा ने वाराणसी सीट से महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी, सीतापुर से ऋषि कुमार त्रिवेदी, लखनऊ से अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, देवरिया से अशोक श्रीवास्तव, बागपत से पूजा जी, मिर्जापुर से मृतुंजय सिंह भूमिहार, सन्त कबीर नगर से रमाकांत पाण्डेय, गोंडा से ऋषभ श्रीवास्तव, सलेमपुर से महा मंडलेश्वर आनंद स्वरूप जी महाराज, बलिया से राजू प्रकाश श्रीवास्तव को टिकट दिया है।
इसके अलावा गाजियाबाद से सचिन पुराण चौधरी, गौतमबुद्ध नगर से रणवीर चौधरी, फतेहपुर से कांता प्रसाद दिवेदी, उन्नाव से उमेश बाजपेयी, गोरखपुर से सुधांशु श्रीवास्तव, डुमरियागंज से दिवाकर विक्रम सिंह, बांदा चित्रकूट से नवीन कुमार उपाध्याय, प्रयागराज से संजय श्रीवास्तव, आगरा से अनिकेत अग्रवाल तथा आजमगढ़ से पूनम चौबे को टिकट दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*