जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मनोज सिंह काका ने अनाथ बच्चों के लिए मांगा 1 करोड़ का मुआवजा

 मनोज सिंह काका ने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसे बैंकों और फाइनेंस कंपनियों की जांच करें और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।
 

बलवंत व प्रेमशीला के अनाथ बच्चों के घर गए सपा प्रवक्ता

परिजनों से मिलकर जाना कर्जे का हाल

बच्चों के पालन पोषण के लिए मांगा 1 करोड़ का मुआवजा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जनपद चंदौली के रहने वाले युवा समाजवादी नेता मनोज सिंह काका ने अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसां माटीगांव में जाकर आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी बलवंत व प्रेमशीला के अनाथ बच्चों से मुलाकात की और उनकी बदहाली का हाल जानने की कोशिश की।

 इस मौके पर लोगों से बातचीत करने के बाद समाजवादी पार्टी के युवा नेता मनोज सिंह काका ने कहा कि पूरा इलाका छोटे-छोटे बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के जाल में फंसा हुआ है। यह कंपनियां लोन देकर चक्रवृद्धि ब्याज की तरह गरीबों से पैसे वसूल रही हैं, जिससे लोग परेशान होकर अपनी जान तक दे दे रहे हैं।

 मनोज सिंह काका ने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसे बैंकों और फाइनेंस कंपनियों की जांच करें और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। इस कितना ही नहीं इस पीड़ित परिवार को उसे बैंक से एक करोड़ रुपए का मुआवजा भी दिलवाएं।
 
मनोज सिंह काका ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की कि गरीब लोगों को ऐसे बैंकों के जाल से बचाने के लिए योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें, ताकि ऐसे लोग अपने परिवार को मझधार में छोड़कर आत्महत्या ना करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*