जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्राम विकास बैंक करने जा रहा है 264 किसानों की कुर्की, लिस्ट लेकर बैंक पहुंचे मनोज सिंह

चंदौली जिले में किसानों के मुद्दे पर सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमलावर नजर आए। इस दौरान जनपद के 264 किसानों को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की ओर से जारी नोटिस के साथ पूर्व विधायक बैंक पहुंचे और मैनेजर से किसानों को जारी कुर्की के तुगलकी फरमान के बार में जानकारी दी।
 

सपा नेता ने भाजपा की सरकारों को घेरा

कैबिनेट मंत्री से की कर्जा माफी कराने की अपील

कुर्की होने के पहले किसानों के साथ आंदोलन करेंगे सपा नेता

 पूछा- आय दोगुनी नहीं करा पाए को करा रहे कुर्की

चंदौली जिले में किसानों के मुद्दे पर सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमलावर नजर आए। इस दौरान जनपद के 264 किसानों को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की ओर से जारी नोटिस के साथ पूर्व विधायक बैंक पहुंचे और मैनेजर से किसानों को जारी कुर्की के तुगलकी फरमान के बार में जानकारी दी। साथ ही यह भी चेताया कि किसानों की कुर्की हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री व भाजपा के नेताओं ने किसानों के कर्जा माफी कराने की मांग भी की। 

Manoj Singh W 264 Farmers Kurki Notice


मैनेजर से मुलाकात के बाद बैंक से बाहर आए मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक से कर्जा लेने वाले जनपद के 264 छोटे व गरीब किसानों को कुर्की की नोटिस जारी की गई है। यानी इन किसानों की चल व अचल सम्पत्ति को बेचकर कर्ज की अदायगी का फरमान जारी हुआ है, जिससे गरीब किसान परिवार बेघर होने की कगार पर हैं। ऐसी स्थिति में हाल-परेशान किसानों की परेशानी व पीड़ा को दूर करने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री से छोटे किसानों के कर्जामाफी की आवश्यकता जताई। 

Manoj Singh W 264 Farmers Kurki Notice

मनोज सिंह ने कहा कि जब भाजपा अपने पूंजीपति मित्रों का हजारों करोड़ रुपये माफ कर सकती है तो किसानों के लाख-पचास के छोटे कर्ज भी माफ होने चाहिए। याद दिलाया कि जब यूपी में सपा की सरकार थी तो अखिलेश यादव की सरकार ने इसी बैंक के छोटे किसानों का कर्जा माफ करने का काम किया था। कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने की बात करने वाली भाजपा का जिला मुख्यालय चंद कदम की दूरी पर है। बावजूद इसके भाजपा नेताओं को यह जानकारी नहीं की किसानों को कुर्की का आदेश जारी किया जा चुका है। 

सपा नेता ने कहा कि किसी भी हाल में किसानों के घर, जमीन व सम्पत्ति कुर्क व नीलाम नहीं होने दी जाएगी। जरूरत पड़ी तो पीड़ित किसानों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। इस दौरान बैंक मैनेजर ने बताया कि उन्हें उच्चाधिकारियों से जो आदेश प्राप्त हुए उसे अमल में लाया गया है।
 

 इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, दिलीप पासवान, सूर्यपाल सिंह, सोनू, अजहर, लालता कन्नौजिया, भोनू यादव आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*