गंगा किनारे बसे ग्रामीणों को जमीन व आवास दे सरकार, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की मांग
सपा नेता ने धानापुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
पीड़ितों को दिलाया न्याय का भरोसा
बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा से हुए व्यथित हुए पूर्व विधायक
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने मंगलवार को चंदौली जिले के धानापुर ब्लॉक के बाढ़ग्रस्त गांवों—नरौली, दीयां और गद्दोचक—का दौरा कर गंगा के करार पर बसे गरीब ग्रामीणों की पीड़ा को जाना। उन्होंने सरकार से गंगा कटान से प्रभावित परिवारों को जमीन आवंटित करने और आवास योजना का लाभ देने की मांग की।

मनोज सिंह ने कहा कि गंगा के करार पर बसे सैकड़ों परिवार आज बेघर होने के कगार पर हैं। बाढ़ का पानी गांवों में घुस चुका है, रास्ते डूब चुके हैं और संपर्क साधन टूट गए हैं। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। न तो मवेशियों के लिए चारा है और न ही लोगों के पास भोजन। कई जगहों पर प्रशासन की मदद अब तक नहीं पहुंची है।
बड़ी नाव चलवाने की मांग
उन्होंने प्रशासन से दीयां और गद्दोचक जैसे क्षेत्रों में बड़ी नावें चलवाने की मांग की ताकि राहत सामग्री और बचाव दल आसानी से पहुंच सकें। उनका कहना था कि जब तक नाव या वैकल्पिक साधन उपलब्ध नहीं होंगे, तब तक वहां के लोगों को जरूरी सहायता मिल पाना मुश्किल है।

प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
सपा नेता ने कहा कि ग्रामीण लगातार लेखपाल व प्रशासन से जमीन व आवास की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह समय जनता की सेवा करने का है, न कि उन्हें अनदेखा करने का। प्रशासन को चाहिए कि वह राहत कार्यों में तेजी लाए और पीड़ितों तक हर संभव सहायता पहुंचाए।

सरकार से की न्याय की मांग
मनोज सिंह डब्लू ने सरकार से मांग की कि गंगा कटान से विस्थापित लोगों को वैकल्पिक जमीन दी जाए और उन्हें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि आपदा की इस घड़ी में गरीबों को सहारा दे और उन्हें फिर से बसाने की ठोस योजना बनाए।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






