जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लाखों खर्च करके बना दिया धानापुर का अंत्येष्टि स्थल, अब आने जाने का रास्ता कौन बनाएगा

सैयदराजा सीट से  पूर्व विधायक एवं सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने जिले के सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाने का काम करते हुए कहा है कि जरा गांव-गांव में बनवाए गए अंत्येष्टि स्थल को देखने का समय निकाल लीजिए।
 

लाखों के खर्च के बावजूद बेकार है धानापुर का अंत्येष्टि स्थल

वहां तक जाने का रास्ता ही नहीं

 बजट खपाने व कमीशनखोरी के चक्कर में खर्च कर दिए लाखों

 

चंदौली जिले की सैयदराजा सीट से पूर्व विधायक एवं सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने जिले के सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाने का काम करते हुए कहा है कि जरा गांव-गांव में बनवाए गए अंत्येष्टि स्थल को देखने का समय निकाल लीजिए। नाम न लेते हुए सपा नेता ने विधायक सुशील सिंह व सांसद महेन्द्र नाथ पांडेय पर निशाना साधने की कोशिश की।


आपको बता दें कि सपा नेता बुधवार को धानापुर में बने लाखों की लागत से अंत्येष्टि स्थल का हाल खुद देखा और मोबाइल के माध्यम से उसका सजीव प्रसारण कर लोगों को भी वास्तविकता से अवगत कराया। कहा कि यहां का हाल ये है कि ग्राम पंचायत निधि के चौदह लाख रुपए से बने इस स्थल का ग्रामीणों को रत्ती भर भी लाभ नहीं है। जिसका प्रमुख कारण है कि वहां पहुंचने का रास्ता तक नहीं बनाया गया है, जिससे वहां शव दाह करने के लिए पहुंचा जा सके।

Manoj Singh W Dhanapur Funeral Place


मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि आखिर सरकारी धन का इतना दुरुपयोग करने के बावजूद वहां रास्ता नहीं होना इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास पुरुष के नाम से अपना ढोल पीटने वाले माननीय को कभी इन चीजों पर भी ध्यान देना चाहिए। यहां पर शायद उनके विकास का रास्ता नहीं जाता है। 
 

Manoj Singh W Dhanapur Funeral Place

उन्होंने जिलाधिकारी का भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि रास्ते के अभाव में आज यह स्थल जीर्ण शीर्ण हाल में पहुंच गया है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। जबकि रंग रोगन के नाम पर भी दो लाख रुपए खर्च कर दिए गए हैं। जब वहां जाने का रास्ता ही नही है, तो आखिर उस स्थल पे इतना पैसा पानी की तरह क्यों बहाया जा रहा है । यहां के विधायक व सांसद ऐसी समस्याओं पर खामोशी के साथ बैठे क्यों हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*