जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गंगा कटान मुक्ति जनसंपर्क यात्रा पर निकल रहे मनोज सिंह डब्लू, ये है कार्यक्रम

मनोज कुमार सिंह डब्लू की यह पदयात्रा 14 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक चलेगी। वह धानापुर इलाके के महुंजी गांव से लेकर पड़ाव तक अपनी पदयात्रा करेंगे।
 

चंदौली जिले की बड़ी समस्या पर सरकार की खींचेंगे ध्यान

कई मांगों को लेकर कर रहे पदयात्रा

महुंजी से पड़ाव तक करेंगे पीड़ित लोगों से जनसंपर्क

 चंदौली जिले में गंगा कटान की समस्या से निजात दिलाने और सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं। गंगा कटान मुक्ति जनसंपर्क यात्रा के दौरान वह उन लोगों की आवाज उठाने की कोशिश करेंगे, जिनका ध्यान शासन और सत्ता के लोग नहीं दे रहे हैं।

चंदौली समाचार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक लाभ के लिए नहीं बल्कि इन लोगों की मांग और मजबूती से उठने के लिए इस तरह की पदयात्रा पर निकले हैं। मनोज कुमार सिंह डब्लू की यह पदयात्रा 14 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक चलेगी। वह धानापुर इलाके के महुंजी गांव से लेकर पड़ाव तक अपनी पदयात्रा करेंगे। इस दौरान वह गंगा के किनारे किनारे चलते हुए उन लोगों से संपर्क स्थापित करने की कोशिश करेंगे, जिनकी सैकड़ों एकड़ भूमि गंगा नदी के कटान से बर्बाद हो चुकी है और उनका खेती-बाड़ी का सहारा भी छिन गया है।

 सपा नेता मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि गंगा कटान मुक्ति जनसंपर्क यात्रा गुरुवार को 10:00 बजे महुंजी गांव से शुरू होगी। इसके बाद यह यात्रा वीरासराय, अवहीं, हिनौता जिगना, मेंढ़वा, दवनपूरा, मन्नीपट्टी होते हुए गुरौनी पहुंचेगी। इसके बाद पदयात्रा का समापन गंगा आरती के साथ किया जाएगा। उसके बाद अगले दिन शुक्रवार को एक बार फिर से डाबरिया से यह पदयात्रा आगे के पड़ाव की ओर कूच करेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*