जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने दिवंगत पत्रकार राकेश यादव की दो बेटियों का उठाया जिम्मा

मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि पत्रकार राकेश चन्द्र यादव का निधन चंदौली पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि राकेश यादव ने अपने दो दशक से अधिक के पत्रकारिता जीवन में समाज को बहुत कुछ दिया।
 

सपा राष्ट्रीय सचिव ने घर जाकर परिजनों को बंधाया ढांढस

बोले- एक बेटी की शादी और दूसरी की नौकरी की जिम्मेदारी मेरी

परिवार की मदद करना समाज के प्रबुद्ध लोगों का नैतिक दायित्व

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को जसौली गांव के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने हाल ही में दिवंगत हुए वरिष्ठ पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। मौके पर स्वर्गीय यादव के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मनोज सिंह डब्लू ने उनके पिता श्यामा प्रसाद यादव और परिवार के अन्य सदस्यों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

पत्रकारिता जगत की क्षति
मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि पत्रकार राकेश चन्द्र यादव का निधन चंदौली पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि राकेश यादव ने अपने दो दशक से अधिक के पत्रकारिता जीवन में समाज को बहुत कुछ दिया। अब समाज के प्रबुद्ध लोगों का यह नैतिक दायित्व बनता है कि उनके जाने के बाद परिवार के साथ मजबूती से खड़े हों। उन्होंने राकेश यादव को एक कुशल पत्रकार और जिंदादिल इंसान बताते हुए कहा कि वह हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आवाज को अखबार के माध्यम से शासन-प्रशासन तक पहुंचाते थे। उन्होंने कहा, "राकेश चन्द्र यादव का निधन मेरे लिए निजी क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।"

Manoj Singh W

दो बेटियों की जिम्मेदारी ली
भावुकतापूर्ण मुलाकात के अंत में मनोज सिंह डब्लू ने शोकाकुल परिवार को सबसे बड़ी राहत देते हुए दिवंगत पत्रकार की दो बेटियों की जिम्मेदारी स्वयं उठाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह परिवार की एक बेटी का कन्यादान (शादी) कराने के साथ ही दूसरी बेटी को नौकरी दिलाने का दायित्व अब स्वयं उठाएंगे। उन्होंने कहा कि यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Manoj Singh W

इस अवसर पर अमित उपाध्याय, हेमंत कन्नौजिया, लल्लन बिंद, संतोष उपाध्याय, दयाराम यादव, गुड्डू सिंह, अखिलेश सिंह, गणेश गुप्ता, महमूद और आनंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Manoj Singh W

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*