ठेकेदारों ने रोक रखा था कर्मनाशा नदी का पानी, मनोज सिंह डब्लू की धुड़की से बहने लगा पानी
कर्मनाशा नदी पर बन रहा है ओवर ब्रिज
ठेकेदारों ने सड़क बनाकर रोक दिया था बहाव
कई गांवों में जानवरों को नहीं मिल रहा था पानी
ग्रामीणों की शिकायत पर मनोज डब्लू ने चलवा दी जेसीबी
चंदौली जिले में कर्मनाशा नदी पर बनने वाले पुल को बनाने वाली संस्था ने नदी के बहाव को रोककर सड़क बना दिया है, जिसके चलते कर्मनाशा नदी दूसरी ओर सूखने लगी है तथा आसपास के दर्जनों गांव में पेयजल का संकट शुरू हो गया है। इतना ही नहीं कई गांव में जानवरों के लिए पीने का पानी ही नहीं मिल पा रहा है। इसी समस्या पर आज मनोज सिंह डब्लू ने मौके पर जाकर ठेकेदारों को जमकर फटकार लगाई तथा पानी के बहाव को जेसीबी मशीन से खुलवाया।
जानकारी में बताया जा रहा है कि औरैया गांव के पास कर्मनाशा नदी पर एक ओवरब्रिज बन रहा है, जिसके चलते काम करने वाले ठेकेदारों ने कर्मनाशा नदी के बहाल को रोककर उसमें लंबी चौड़ी सड़क बना दी है और उसी सड़क पर वाहनों का आवागमन हो रहा है। पानी के बहाव के लिए जो पाइप लगाई गई है उसमें से पानी भी कायदे से नहीं जा रहा था। इसी बात से नाराज मनोज सिंह डब्लू ने वहां ठेकेदारों और मौके पर मौजूद लोगों को जमकर फटकार लगाई और तत्काल जेसीबी मशीन मंगा कर पानी का बहाव सुनिश्चित करने की कोशिश की।
इसकी जानकारी देते हुए मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि वह आज वे अरंगी गांव में गए थे, जहां पर गांव के लोगों ने इस बात की शिकायत की कि कर्मनाशा नदी का पानी सूखने की वजह से गांव में जानवरों के लिए पेयजल का संकट उत्पन्न होने लगा है। पानी के अभाव में जानवर मर भी सकते हैं। इसलिए तत्काल उन्होंने इस समस्या का निदान करने की कोशिश की। जैसे ही लोगों ने बताया कि पुल बनाने वाले कंपनी के ठेकेदारों ने नदी के बहाव को पाट दिया है तो वह दलबल के साथ मौके पर जा पहुंचे और जेसीबी मशीन मंगवा कर तत्काल उसका बहाव खुलवाया दिया है। सपा के पूर्व विधायक की इस पहल की स्थानीय लोगों ने तारीफ की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*