जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मनोज सिंह ने डीएम से की मुलाकात, मुगलसराय में 350 लोगों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की अपील

चंदौली जिले के मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण को लेकर मची रार अब राजनीतिक रूप लेती जा रही है। सड़क चौड़ीकरण के समर्थन व विरोध में जुलूस निकालने के बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों के 350 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
 

मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण का मामला

 अपनी मांग को लेकर लोग कर रहे थे प्रदर्शन

 पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जिलाधिकारी से की अपील

 

चंदौली जिले के मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण को लेकर मची रार अब राजनीतिक रूप लेती जा रही है। सड़क चौड़ीकरण के समर्थन व विरोध में जुलूस निकालने के बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों के 350 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है। शनिवार को पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जिलाधिकारी से मिलकर मुकदमा दर्ज किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसे वापस लेने की मांग की। साथ ही सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे को जिलाधिकारी के निगरानी समिति बनाकर सुलझाने की  बात कही  है।

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जिलाधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मुगलसराय में स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे में 350 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर किया है, जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बातों को संवैधानिक तरीके से रखने का अधिकार है और इस अधिकार की सुरक्षा जिला प्रशासन का दायित्व भी है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह कि मुगलसराय में अपनी बातों व मांगों को लेकर जुलूस निकालने व प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने मुकदमे कायम करके लोगों की आवाज को दबाने का काम किया है। 

Manoj Singh w mee

पूर्व विधायक ने कहा कि मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण के विवाद को आप स्वयं अपने स्तर से संज्ञान में लें और इसके पटाक्षेप के लिए किसी सक्षम अधिकारी को नामित करें, ताकि विवाद का जल्द से जल्द निपटारा हो सके। विधायक ने कहा कि मुगलसराय में पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीनों पर व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा लम्बे समय से कायम है, लिहाजा मुगलसराय में पीडब्ल्यूडी की जमीन को कब्जा मुक्त किए जाने की भी कार्यवाही करने का आदेश सक्षम अधिकारी को दें, ताकि सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके। इसके साथ ही मुगलसराय पुलिस की ओर से स्थानीय लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को तत्काल खत्म करके हटाया जाए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*