जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए सपा नेता की मांग मानती हैं या नहीं डीएम साहिबा, दे दिया है आश्वासन

जब से स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम चल रहा है। तब से चंदौली पॉलिटेक्निक संस्थान वित्तीय अनियमितता तथा भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। इसकी निष्पक्ष जांच कराई जानी आवश्यक है।
 

सपा नेता ने उठाया पॉलिटेक्निक कॉलेज का मुद्दा

8 साल से चल रहा है हॉस्टल का निर्माण

न जाने कब तक पूरा होगा काम

उसी कैंपस में दिन रात रहती हैं डीएम साहिबा

कब दूर करती हैं चिराग तले का अंधेरा


चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट से सपा पूर्व विधायक मनोज सिंह ने सोमवार को डीएम ईशा दुहन से मुलाकात करके बदहाली का शिकार हो चुके जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज का मुद्दा उठाया। सपा नेता ने कहा कि कालेज में 8 साल से हॉस्टल का निर्माण चल रहा है, लेकिन अभी तक कार्य अधूरा पड़ा है। जिसके चलते छात्र आधुनिक सुविधाओं से वंचित हैं।

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू कहा कि पॉलिटेक्निक कालेज राज्य सरकार से सहायता प्राप्त टेक्निकल संस्थान है, जिसे तत्कालीन मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी के द्वारा शुरू कराया गया था। कहा कि कालेज में कृषि अभियंत्रण विभाग की प्रयोगशाला लगभग 20 वर्षों से बन्द है। इसके चलते प्रयोगशाला में रखे करोड़ों के कृषि उपकरण खराब हो चुके हैं।

वर्तमान कार्यकारी प्रधानाचार्य कृषि अभियंत्रण विभाग के ही विभागाध्यक्ष हैं। जब कार्यकारी प्रधानाचार्य के विभाग की यह स्थिति है तो बाकी विभागों की क्या हालत होगी। कहा कि संस्था में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम अलग से चलाया जा रहा है। जिसकी फीस की ऑडिट नहीं होती है। जब से स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम चल रहा है। तब से चंदौली पॉलिटेक्निक संस्थान वित्तीय अनियमितता तथा भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। इसकी निष्पक्ष जांच कराई जानी आवश्यक है।

कालेज में हॉस्टल नहीं होने से छात्राएं चंदौली नगर में प्राइवेट एवं महंगा कमरा लेकर रहती हैं। उन्होंने मांग किया कि छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए कालेज में आधुनिक हॉस्टल और गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर अफसरों को ध्यान देना होगा। इससे छात्रों का भविष्य बेहतर बनाया जा सकता है। डीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द इस मामले की जांच और हॉस्टल निर्माण प्रक्रिया की जानकारी करेंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*