जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महुंजी में गंगा कटान रोकने के नाम हुआ बड़ा भ्रष्टाचार, सफेदपोश नेताओं की हो जांच

उन्होंने मांग किया कि महुजी में 10 करोड़ की लागत से गंगा कटान रोकने के लिए जो कार्य कराया गया है उसकी समुचित उच्च स्तरीय जांच हो। इसके लिए जिम्मेदार ठेकेदार को काली सूची में डाला जाए।
 

सत्ताधारी दल के नेताओं पर बरसे मनोज सिंह डब्लू, बोले

भाजपा सरकार में डंका पीटकर हो रही कमीशनखोरी

सैयदराजा विधायक को घेरने की एक और कोशिश 

चंदौली जिले में सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने गंगा कटान के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर सरकार व सैयदराजा विधायक को घेरने की कोशिश की। साथ ही जिला प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। सपा नेता मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर महुजी गंगा घाट पहुंचे। वहां उन्होंने विगत वर्ष गंगा कटान के लिए स्थापित बोल्डर की स्थिति को देखा जो पूरी तरह से ढह चुका है। यह देख सपा नेता आक्रोशित हो उठे। 
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अब मां गंगा को भी छोड़ नहीं रहे हैं। स्थिति यह है कि डंका पीटकर जोर-शोर से कमीशनखोरी की जा रही है। इसका ज्वलंत उदाहरण महुंजी गंगा तट है जहां बिखरे हुए पत्थर कमीशनखोरी की दास्तां को बयां कर रहे हैं। 

वहां के हालात पर सपा नेता ने कहा कि विगत वर्ष गंगा कटान के नाम पर हुए काम पर जो 10 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं वह जनता का पैसा है। उसे यूं ही पानी में बहाने का काम किया है। बावजूद इसके जिला प्रशासन व सरकार आंख मूंदे हुए है। एक तरफ निर्माण चल रहा है और दूसरी तरह साल दर साल निर्माण ध्वस्त भी होता जा रहा है। बावजूद इसके डीएम व जिला प्रशासन के पास खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार को देखने और उचित कार्यवाही करने का वक्त नहीं है। उन्होंने मांग किया कि महुजी में 10 करोड़ की लागत से गंगा कटान रोकने के लिए जो कार्य कराया गया है उसकी समुचित उच्च स्तरीय जांच हो। इसके लिए जिम्मेदार ठेकेदार को काली सूची में डाला जाए। साथ ही एफआईआर दर्ज कर उससे सरकारी धन की वसूली की जाएगी। साथ ही कमीशनखोरी के खेल में शामिल सफेदपोश नेताओं के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही हो। 

मनोज सिंह ने कहा कि यह एक अतिसंवेदनशील मुद्दा है, जो चंदौली के हजारों किसानों, उनकी उपजाऊ जमीन व मां गंगा से जुड़ा मामला है। यदि इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से उदासीनता बरती गयी तो इसके खिलाफ मुहिम चलाकर बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। इस अवसर पर गुड्डू सिंह, संतोष उपाध्याय, हेमंत कन्नौजिया, बबलू यादव, समीर अंसारी, सत्यपाल सिंह, सोनू सिंह, आनंद सिंह, शिवम सिंह, आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*