जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फोटो खिंचाकर चले गए विधायकजी, फिर बंद मिली गुरैनी पम्प कैनाल

चंदौली जिले में धानापुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू गुरुवार को एक बार फिर गंगा नदी पर स्थित गुरैनी पम्प कैनाल के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पम्प कैनाल को बंद पाया।
 

केवल फोटो खींचाने से नहीं चलेगी पंप कैनाल

बिजली-सिंचाई विभाग पर दिखाना होगा भौकाल

हर साल समस्या खत्म करने के लिए होना चाहिए काम 
 

चंदौली जिले में धानापुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू गुरुवार को एक बार फिर गंगा नदी पर स्थित गुरैनी पम्प कैनाल के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पम्प कैनाल को बंद पाया। इसके बाद आक्रोश सपा के राष्ट्रीय सचिव ने सिंचाई व बिजली विभाग के साथ ही सैयदराजा विधायक पर जमकर निशाना साधा। 


सिंचाई व बिजली विभाग को चेतावनी दी कि अपने आपसी झगड़े को खत्म कर समन्वय स्थापित कर दो दिनों के अंदर पम्प कैनाल का संचालन शुरू कराएं,  अन्यथा किसान अधिकारियों को कैनाल के अंदर बैठाने का काम करेंगे।

manoj singh w on guraini pump canal
इसके साथ ही सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने सैयदराजा विधायक को भी गुरैनी पम्प कैनाल के संचालन किए जाने की पहल करने की बात कही। साथ ही यह भी कटाक्ष किया कि फेसबुक पर फोटो लगाने व चार जुमले कहने से कैनाल नहीं चलती। उसके लिए प्रयास करने की जरूरत होती है। बनारस में एससी कमरों में बैठक करेंगे तो कैनाल ऐसे ही सूखी रह जाएगी और किसान की फसलें सिंचाई के अभाव सूख जाएगी। लिहाजा किसानों के दुख-दर्द को समझें और अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर बैठक करके समस्या का समाधान करने की दिशा में काम करें।


सपा नेता ने आरोप लगाया कि मात्र दो घंटे कैनाल चलवाकर फोटो खींचाकर जनता और किसानों को गुमराह करने से बचे। जनता जागरूक है और अब सब कुछ जान चुकी है। कहा कि क्षेत्रीय किसान इस वक्त सिंचाई की समस्या से जूझ रहे हैं क्योंकि गुरैनी पम्प कैनाल तकनीकी गड़बड़ी के कारण नहीं चल रहा है। तकनीकी दूर करने के नाम पर लघु डाल सिंचाई व बिजली विभाग फंड को लेकर आपस में नूराकुश्ती कर रहे हैं। 

manoj singh w on guraini pump canal
सपा नेता ने कहा कि इस समस्या को लेकर डीएम से मुलाकात की जाएगी और दो दिनों के अंदर पम्प कैनाल के संचालन को सुनिश्चित किया जाएगा। यदि ऐसा करने में अधिकारी विफल रहे तो किसान इन अधिकारियों को सूखी कैनाल के अंदर बैठाने का काम करेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*