मनोज सिंह डब्लू ने किया नरायनपुर पंप कैनाल का दौरा, 48 घण्टे में नहर नहीं चली तो होगा आंदोलन
नरायनपुर पम्प कैनाल को बंद करने का है फरमान
चंदौली में सूख रही है धान की नर्सरी
पंप कैनाल का निरीक्षण कर सरकार पर साधा निशाना
पूर्व सांसद से भी पूछा सवाल- आखिर क्यों नहीं चलवा पा रहे कैनाल
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह ने रविवार को भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा चुनाव में हार का बदला किसानों से ले रही है। यही वजह है कि अब तक नारायनपुर पंप कैनाल को चलाने के लिए आदेश जारी नहीं किया गया है, जिस कारण नहर पूरी तरह से सूखी पड़ी है। ऐसी स्थिति में एक तरफ जहां किसानों की धान की नर्सरी सूख रही है तो वहीं इस भीषण गर्मी में प्यास से पशु पक्षी मर रहे हैं।
सपा नेता ने कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर नारायणपुर पंप कैनाल का संचालन नहीं हुआ तो किसानों की अगुवाई में बड़ा आंदोलन होगा, क्योंकि किसानों का सब्र अब जवाब दे गया है।
विदित हो कि नरायनपुर पम्प कैनाल नहर नहीं चलने से चंदौली के किसान परेशान हैं और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को किसान फोन कर गुहार लगा चुके हैं, जिसे संज्ञान में लेते हुए मनोज सिंह डब्लू ने रविवार को नरायनपुर पंप कैनाल का निरीक्षण किया। इस दौरान नरायनपुर में सभी पंप कैनाल बंद मिले और नहर पूरी तरह से सूखी मिली, जिसे देख उन्होंने चिंता व्यक्त की।
सपा नेता ने कहा कि किसानों की नर्सरी सूख रही है, धान के बीज खराब हो रहे हैं। इतना ही नहीं नहर सूखी होने के कारण प्यास से पशु पक्षी भी मर रहे हैं। इसके बाद भी सरकार ने गंगा नदी का पानी कानपुर बैराज में बांध रखा है और नरायनपुर कैनाल को चालू करने का आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है, जिससे सीधे तौर पर किसानों की खेती को नुकसान हो रहा है। कहा कि सरकार किसानों से हार का बदला ले रही है यही वजह है कि अब तक नारायणपुर पंप कैनाल को चालू नहीं किया गया है। यदि दो-चार पंप भी चला दिए जाते तो कम से कम पशु पक्षी नहीं मरते। ना ही किसाने की धान की नर्सरी की सूखती।
मनोज सिंह ने कहा कि पम्प कैनाल को नहीं चलाने का सरकारी आदेश पूरी तरह से किसानों के खिलाफ है। कहा कि जल्द ही वाराणसी जाकर इस मुद्दे को लेकर विभागीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि पंप कैनाल को चलाने का आदेश दिया जा चुका है अथवा नहीं। यदि 48 घंटे के अंदर पम्प कैनाल को शुरू नहीं किया गया तो चंदौली के किसानों की अगुवाई में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा।
इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई की इस मुद्दे पर चंदौली लोकसभा से चुनाव हारे भाजपा प्रत्याशी पर भी निशाना साधा। कहा कि किसानों को लेकर बड़ी बड़ी बातें करने वाले भाजपा नेता किसानों की सुध लेना भूल गए हैं। आखिर पूर्व सांसदजी नरायनपुर पंप कैनाल चलवाने की पावर रखते हैं या अब अधिकारियों पर इतना भी दबाव नहीं बना सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*