3 दिन के अंदर पंप कैनाल चालू नहीं हुआ तो चप्पल से बात करेंगे पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू
चारी गांव में पंप कैनाल बंद होने से परेशान हैं किसान
किसानों की समस्या पर आगबबूला हुए पूर्व विधायक
अधिकारी को चप्पल दिखा कर दी सख्त चेतावनी
चंदौली जनपद के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के चारी गांव में पंप कैनाल बंद होने से परेशान किसानों की शिकायत पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बुधवार को अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। किसानों की सूखती फसलें देखकर पूर्व विधायक अपना आपा खो बैठे और उन्होंने संबंधित सिंचाई अधिकारी को चप्पल दिखाते हुए सख्त लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि अगर तीन दिन के अंदर पंप कैनाल चालू नहीं हुआ, तो अगली बार वह चप्पल से बात करेंगे।
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को यह जानकारी मिली थी कि चारी गांव में पिछले चार दिनों से पंप कैनाल बंद है, जिससे किसानों की धान की फसलें सूखने के कगार पर पहुँच गई हैं। जब वह मौके पर पहुंचे और किसानों से बात की, तो ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद उनकी समस्या पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों की यह अनदेखी देखकर पूर्व विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारी से सवाल किया कि आखिर कैनाल क्यों बंद है? उन्होंने अधिकारियों पर 'हिलावली' करने का आरोप लगाया और कहा कि जब फसल सूख जाएगी, तब पानी देकर क्या फायदा होगा? किसानों की फसल के साथ इस तरह का मज़ाक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
'3 दिन में पंप चालू नहीं हुआ तो चप्पल से होगी बात'
मनोज सिंह डब्लू ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस पंप कैनाल के निर्माण की पृष्ठभूमि भी बताई। उन्होंने कहा कि अपने विधायक कार्यकाल के दौरान उन्होंने 34 करोड़ रुपये की लागत से इस पंप कैनाल का निर्माण कराया था, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए पानी की किल्लत से निजात दिलाना था। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, "अगर तीन दिन के अंदर पंप चालू नहीं हुआ, तो अगली बार हम चप्पल से बात करेंगे।"
इसी दौरान, उन्होंने अपने चप्पल निकालकर अधिकारी को दिखाते हुए कहा कि किसानों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि आज दशहरा है, इसलिए वह शुभकामना दे रहे हैं, लेकिन आगे वह किसी को नहीं छोड़ेंगे। पूर्व विधायक के इस सख्त और आक्रामक तेवर से मौके पर मौजूद अधिकारियों में खलबली मच गई। वहीं, किसानों ने पूर्व विधायक के इस समर्थन के लिए उनका धन्यवाद जताया और उम्मीद जताई कि अब उनकी समस्या का समाधान जल्द होगा और उनकी सूखती फसलों को पानी मिल पाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






